विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2020

जापानी पोत ‘डायमंड प्रिंसेज’ पर मौजूद भारतीयों की आज होगी घर वापसी

टोक्यो के पास खड़े किए गए पोत ‘डायमंड प्रिंसेज’ में सवार कुल 3,711 लोगों में 138 भारतीय भी शामिल हैं.

जापानी पोत  ‘डायमंड प्रिंसेज’ पर मौजूद भारतीयों की आज होगी घर वापसी
जापानी पोत ‘डायमंड प्रिंसेज’ पर मौजूद भारतीय आज घर लौटेंगे.
टोक्यो:

जापान तट के पास पृथक खड़े किये गये पोत पर मौजूद जिन भारतीयों की कोरोना वायरस के लिए की गई जांच में नतीजे पॉजिटिव नहीं आए, उन्हें एक चार्टर्ड विमान से 26 फरवरी को स्वदेश लाया जाएगा. भारतीय दूतावास ने मंगलवार को यह जानकारी दी. इस पोत पर सवार संक्रमित भारतीयों की कुल संख्या 16 हो गई है.टोक्यो के पास योकोहामा तट पर तीन फरवरी को खड़े किए गए पोत ‘डायमंड प्रिंसेज' में सवार कुल 3,711 लोगों में 138 भारतीय भी शामिल हैं. इनमें चालक दल के 132 सदस्य और छह यात्री हैं.
 


Coronavirus: गर्मियों के मौसम में कोरोना वायरस का असर होगा कम, जानें क्या है इसके पीछे की वजह?

दूतावास ने मंगलवार को ट्वीट किया ‘‘जिन भारतीयों की सीओवीआईडी-19 के लिए की गई जांच में नतीजे पॉजिटिव नहीं आए, चिकित्सा दल की मंजूरी के बाद उन्हें वापस ले जाने के लिए विमान की व्यवस्था की जा रही है.'' ट्वीट में कहा गया है ‘‘इस संबंध में एक ई-मेल परामर्श विस्तृत ब्यौरे के साथ उन्हें भेजा गया है.''

इससे पहले क्रूज जहाज पर मौजूद भारतीयों की कोरोना वायरस की जांच जापान के अधिकारियों द्वारा किए जाने की बात कही गई थी. 

देखें Video: कोरोना का कहर: जापान के जहाज से सोनाली ठक्कर ने भेजा संदेश
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com