
दुबई (Dubai) में रहने वाली एक भारतीय महिला (Indian Woman) ने हाल ही में गानों की दुनिया में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. इस महिला ने 1,000 दिन में 1,000 गाने लिखने, कंपोज करने और गाने का रिकॉर्ड बनाया है. 48 वर्षीय स्वपना अब्राहम को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Golden Book of world records) ने 4 अवॉर्ड्स से सम्मानित किया है. स्वपना को यह 4 अवॉर्ड्स, 1,000 दिनों तक रोज एक गाना लिखने, प्रोड्यूस करने और लाइव ऑडियंस के सामने प्रस्तुत करने के लिए दिए गए हैं. गल्फ न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्वपना ने 8 अप्रैल 2017 से 2 जनवरी 2020 तक 1,000 गाने गाए हैं.
यह भी पढ़ें: भारतीय लड़की ने दुबई में खोया अपना Wallet तो पाकिस्तानी ड्राइवर ने ऐसे की मदद
इसके बाद अब स्वपना, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में भी ''डिजिटल एल्बम में सबसे अधिक गानों'' के लिए अप्लाई करने वाली है. हालांकि, असल में स्वपना ने 1,000 से अधिक गाने गाए हैं. दरअसल, वह रोजाना एक गाने के साथ बच्चों के लिए भी एक गाना गाया करती थीं. कई बार वह एक दिन में 4 से 5 गाने गाया करती थीं. यहां तक कि एक बार तो स्वपना ने एक दिन में 22 गाने तक गाए थे.
स्वपना अब्राहम, दुबई की एक मैनेजमेंट कंस्ल्टिंग फर्म में काम करती हैं. उन्होंने कहा, ''मैं अपने एक दशक लंबे म्यूजिक करियर को 1,000 दिन में 1,000 गाने गा कर खत्म करना चाहती थी''. उन्होंने कहा, ''24 साल तक इस प्रोफेशन में काम करने और 22 एल्बम बनाने के बाद भी मुझे हमेशा एक कलाकार या एक संगीतकार के रूप में कुछ कमी महसूस होती थी. हालांकि, मुझे कभी समझ नहीं आया कि मुझे यह कमी किस वजह से महसूस होती थी''.
उन्होंने आगे कहा, ''इसलिए मैंने तय किया कि मैं अपने म्यूजिक करियर को अब खत्म कर दूंगी. इसके बाद मैंने सोचा कि मैं एक सबसे मुश्किल काम के बाद गाने गाना छोड़ दूंगी. तभी मैंने तय किया कि मैं 1,000 दिनों तक रोज एक गाना गाऊंगी''. स्वपना के सभी गाने ऑरिजनल हैं और उन्होंने खुद 1,000 दिनों में इन गानों को बनाया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं