विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2019

दुबई में ड्राइविंग सीख रहे भारतीय लड़के ने ब्रेक की जगह दबाया एक्सीलेटर, सामने बैठी थी मां...और फिर

परिवार के करीबी सूत्र के अनुसार, वह कार को पार्क करने की कोशिश कर रहा था, जब उसने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया और कार उसके मां के ऊपर चढ़ गई. जब यह दुर्घटना हुई तो वह एक पार्क के बाहर बैठी हुई थीं.

दुबई में ड्राइविंग सीख रहे भारतीय लड़के ने ब्रेक की जगह दबाया एक्सीलेटर, सामने बैठी थी मां...और फिर
यूएई में भारतीय किशोर ने कार से मां को कुचला
दुबई:

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक भारतीय महिला की उसके किशोर बेटे द्वारा कार पार्किंग के दौरान उसकी कार के नीचे आ जाने से उसकी मां की मौत हो गई. खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, 17 साल के लड़के के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है.

यह घटना शारजाह के मुवेइला इलाके में हुई.

शारजाह पुलिस महिला को अल कासिमी अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

उसके दोस्तों ने खलीज टाइम्स से कहा कि भारतीय स्कूल का 12वीं कक्षा का छात्र इस महीने के बाद 18 साल का हो जाएगा. वह ड्राइविंग सीख रहा था.

यह परिवार भारत के उत्तर प्रदेश से है. लड़का पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ा है.

परिवार के करीबी सूत्र के अनुसार, वह कार को पार्क करने की कोशिश कर रहा था, जब उसने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया और कार उसके मां के ऊपर चढ़ गई. जब यह दुर्घटना हुई तो वह एक पार्क के बाहर बैठी हुई थीं.

दुनिया से जुड़ी और खबरें...

मारे गए ISIS सरगना अबू बकर अल बगदादी की बहन को तुर्की फौजों ने सीरिया में धरा

सहकर्मी के साथ सहमति से सेक्स करने पर McDonald ने CEO स्टीव ईस्टरब्रुक को निकाला

पीएम मोदी को धमकी देने वाली पाकिस्तानी सिंगर ने छोड़ी इंडस्ट्री, बोलीं - अल्लाह मेरे पापों को क्षमा करें...

गाड़ी में घूमने निकला था परिवार, एक गलती ने ले ली मां और उसके चार बच्चों की जान...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com