
प्रतीकात्मक फोटो
अबूधाबी:
दुबई की एक अदालत ने एक महिला कर्मचारी का हाथ चूमने के लिए यौन उत्पीड़न का दोषी ठहराए गए एक भारतीय व्यक्ति को तीन माह के कारावास की सजा सुनाई है। समाचार पत्र द नेशनल द्वारा शुक्रवार को जारी रपट के अनुसार, दोषी ठहराए गए भारतीय व्यक्ति ने दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अमीरात की एक महिला कर्मचारी का हाथ चूम लिया था। भारतीय व्यक्ति इसी हवाईअड्डे पर प्रबंधक के रूप में कार्यरत था।
नीचे गिरी कलम उठाई तो हाथ चूम लिया
पीड़िता ने कहा, 'मैं दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 पर थी, जहां मैं काम करती हूं। मैंने थोड़े समय के लिए ब्रेक लिया और इंडियन एयरलाइन सेक्शन में चली गई, जहां भारतीय व्यक्ति मौजूद था।'
पीड़ित उपभोक्ता सेवा एजेंट के रूप में कार्यरत थी। उसने कहा कि भारतीय व्यक्ति विराम कक्ष में आ गया और महिला से उड्डयन परीक्षा के बारे में बात करने लगा।
महिला ने कहा, 'मैं परीक्षण कक्ष में गई और परीक्षा के बारे में पता करने के लिए कंप्यूटर ऑन किया। वह आया और कहा कि वह मेरी मदद कर सकता है। मैं राजी हो गई, उसके बाद दुर्घटनावश मेरी कलम नीचे गिर गई।' उसने कहा, 'जब मैं कलम उठाने लगी तो उसने मेरा हाथ पकड़ लिया और उसे चूम लिया और मुझसे कहा कि चिंता न करें, वह पास होने में मेरी मदद करेगा।'
अदालत में अपराध करने से इनकार किया
बाद में महिला और उसके पति ने हवाई अड्डा पुलिस से इस घटना के बारे में शिकायत की, लेकिन दोषी ने अदालत में इससे इंकार कर दिया। दोषी ठहराए गए व्यक्ति ने मार्च में अदालत में कहा था, 'मैंने उसके साथ कभी कुछ नहीं किया। उसे छुआ तक नहीं। मैं बेगुनाह हूं।' लेकिन अभियोजकों ने कहा कि भारतीय प्रबंधक ने जांच के दौरान अपराध स्वीकार कर लिया, लेकिन अपराध अदालत और अपीली अदालत में उसने यौन उत्पीड़न के आरोप से इंकार किया था।
नीचे गिरी कलम उठाई तो हाथ चूम लिया
पीड़िता ने कहा, 'मैं दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 पर थी, जहां मैं काम करती हूं। मैंने थोड़े समय के लिए ब्रेक लिया और इंडियन एयरलाइन सेक्शन में चली गई, जहां भारतीय व्यक्ति मौजूद था।'
पीड़ित उपभोक्ता सेवा एजेंट के रूप में कार्यरत थी। उसने कहा कि भारतीय व्यक्ति विराम कक्ष में आ गया और महिला से उड्डयन परीक्षा के बारे में बात करने लगा।
महिला ने कहा, 'मैं परीक्षण कक्ष में गई और परीक्षा के बारे में पता करने के लिए कंप्यूटर ऑन किया। वह आया और कहा कि वह मेरी मदद कर सकता है। मैं राजी हो गई, उसके बाद दुर्घटनावश मेरी कलम नीचे गिर गई।' उसने कहा, 'जब मैं कलम उठाने लगी तो उसने मेरा हाथ पकड़ लिया और उसे चूम लिया और मुझसे कहा कि चिंता न करें, वह पास होने में मेरी मदद करेगा।'
अदालत में अपराध करने से इनकार किया
बाद में महिला और उसके पति ने हवाई अड्डा पुलिस से इस घटना के बारे में शिकायत की, लेकिन दोषी ने अदालत में इससे इंकार कर दिया। दोषी ठहराए गए व्यक्ति ने मार्च में अदालत में कहा था, 'मैंने उसके साथ कभी कुछ नहीं किया। उसे छुआ तक नहीं। मैं बेगुनाह हूं।' लेकिन अभियोजकों ने कहा कि भारतीय प्रबंधक ने जांच के दौरान अपराध स्वीकार कर लिया, लेकिन अपराध अदालत और अपीली अदालत में उसने यौन उत्पीड़न के आरोप से इंकार किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दुबई की अदालत, यूएई, महिला कर्मचारी, भारतीय ने हाथ चूमा, यौन उत्पीड़न, तीन माह का कारावास, Dubai, UAE, Lady Worker, Kiss On Hand, Sexual Harassment