विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2012

अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या

अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या
बोस्टन: अमेरिका के बोस्टन शहर में एक भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। छात्र की हत्या गुरुवार को हुई। हालांकि यह साफ नहीं है कि हत्या की वजह क्या है। जिस भारतीय छात्र की हत्या हुई है, वह ओडिशा के कोरापुट जिले का रहनेवाला था और ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने अमेरिका गया था। 24 साल का शेषाद्री राव उड़ीसा के कोरापुट का रहनेवाला था। शेषाद्री ने एनआईटी कर्नाटक से बीटेक किया था और बोस्टन यूनिवर्सिटी से एमबीए कर रहा था। अगले महीने ही शेषाद्री का 18 महीने का कोर्स पूरा होनेवाला था और उसे नौकरी का ऑफर भी दिया गया था। उम्मीद है कि सोमवार को शेषाद्री का शव मुंबई के रास्ते भुवनेश्वर पहुंचेगा।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 अप्रैल की अहले सुबह लगभग तीन बजे उन्हें फोन पर ब्रिगटन स्थित विश्वविद्यालय परिसर से लगभग एक मील दूर एक घर के सामने लाश पड़ी होने की सूचना दी गई। मौके पर पुलिस के पहुंचने के समय बोस्टन अग्निशमन विभाग के लोग युवक का प्राथमिक उपचार कर रहे थे। गोली मारने वाले के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है और मामले की जांच चल रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Indian Student Killed, Odisha Student Shot Dead, Indian Student Shot In US, अमेरिका में भारतीय छात्र की हत्या, ओडिशा के छात्र की हत्या, अमेरिका में भारतीयों पर हमले
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com