विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2019

कॉलेज के कंप्यूटर किए खराब, सरकार ने लगा दिया 42 लाख का जुर्माना और 1 साल की जेल

अमेरिका के अटॉर्नी जनरल ग्रांट सी जैक्विथ ने बताया कि विश्वनाथ अकुथोटा (27) को क्षतिपूर्ति के तौर पर 58,471 डॉलर देने का आदेश दिया गया है.

कॉलेज के कंप्यूटर किए खराब, सरकार ने लगा दिया 42 लाख का जुर्माना और 1 साल की जेल
भारतीय छात्र को कम्प्यूटरों को नुकसान पहुंचाने के जुर्म में एक साल की कैद
वाशिंगटन:

अमेरिका के न्यूयॉर्क में भारतीय मूल के एक छात्र को एक कॉलेज में कम्प्यूटरों को जानबूझकर नुकसान पहुंचाने के चलते 12 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है. साथ ही उसकी रिहाई के एक साल तक उसे निगरानी में रखा जाएगा.

अमेरिका के अटॉर्नी जनरल ग्रांट सी जैक्विथ ने बताया कि विश्वनाथ अकुथोटा (27) को क्षतिपूर्ति के तौर पर 58,471 डॉलर देने का आदेश दिया गया है.

एयरपोर्ट में भरा बारिश का पानी, Video देख लोग बोले - ये है देश का सबसे खराब हवाईअड्डा

अकुथोटा ने 14 फरवरी को अपना दोष स्वीकार करते हुए कहा कि उसने अल्बाने में ‘कॉलेज ऑफ सेंट रोज' में 66 कम्प्यूटरों में एक ‘‘यूएसबी किलर' उपकरण लगाया था.

इस उपकरण के कारण कम्प्यूटर प्रणाली को नुकसान पहुंचा था.

अकुथोटा 22 फरवरी को उत्तर कैरोलिना में गिरफ्तारी के बाद से ही हिरासत में है.

चीन को लेकर विश्व व्यापार संगठन पर भड़का अमेरिका, ट्रम्प ने दी WTO छोड़ने की धमकी

VIDEO: गूगल ने भारतीय-अमेरिकी को दिया 544 करोड़ का बोनस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: