विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2017

पोलैंड में भारतीय छात्र पर हमला, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मांगी रिपोर्ट

पोलैंड में भारतीय छात्र पर हमला, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मांगी रिपोर्ट
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि उन्‍होंने छात्र पर कथित हमले की रिपोर्ट सामने आने के बाद जानकारी मांगी है.
नई दिल्‍ली: पोलैंड के पोंजान में बुधवार को एक भारतीय छात्र को कथित रूप से पीटा गया था. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि उन्‍होंने छात्र पर कथित हमले की रिपोर्ट सामने आने के बाद जानकारी मांगी है.

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, छात्र पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्राम में हमला किया गया था. इसके बाद पीड़ित ने अपने एक दोस्त को फोन किया, इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया.

पोलैंड की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट से जुड़े एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए सुषमा ने कहा कि उन्‍होंने शुक्रवार रात पोलैंड में भारतीय राजदूत अजय बिसारिया से भारतीय छात्र पर हमले के बारे में बात की. छात्र के नाम का खुलासा नहीं किया गया है.

अजय बिसारिया ने कहा कि "प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि छात्र पर पोंजान ट्राम में हमला किया गया था, लेकिन भगवान का शुक्र है कि वह बच गया."

वहीं, विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने ट्वीट किया 'छात्र को पीटे जाने की एक घटना हुई है. सौभाग्यवश, वह बच गया. हम घटना के विभिन्न पहलुओं के बारे में पूछताछ कर रहे हैं.'
   

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com