टोरंटो:
कनाडा में भारतीय मूल के एक उबर ड्राइवर ने 25 साल की महिला यात्री के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस ने आरोपी का पता लगाने के लिए जनता की मदद मांगी है।
ड्राइवर के बारे में सिर्फ इतना पता है कि उसका नाम 'अमृतपाल' है। इसी नाम से उसने उबर ऐप में खुद को सूचीबद्ध कराया था। पुलिस के अनुसार अमृतपाल बीते मंगलवार को महिला को योंगे स्ट्रीट से लॉरेंस एवेन्यू स्थित उसके घर लेकर गया।
अखबार 'नेशनल पोस्ट' ने पुलिस के हवाले से खबर दी है कि देर रात करीब एक बजे ड्राइवर ने वाहन के अंदर महिला का यौन उत्पीड़न किया। बाद में महिला ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। महिला को मामूली चोट भी आई है। टोरंटो में किसी भी उबर ड्राइवर के यौन उत्पीड़न की घटना में शामिल होने का यह पहला मामला है।
पुलिस ने बताया कि अमृतपाल की उम्र 26 से 30 साल के बीच है। पुलिस ने ड्राइवर का पता लगाने के लिए जनता की मदद मांगी है।
ड्राइवर के बारे में सिर्फ इतना पता है कि उसका नाम 'अमृतपाल' है। इसी नाम से उसने उबर ऐप में खुद को सूचीबद्ध कराया था। पुलिस के अनुसार अमृतपाल बीते मंगलवार को महिला को योंगे स्ट्रीट से लॉरेंस एवेन्यू स्थित उसके घर लेकर गया।
अखबार 'नेशनल पोस्ट' ने पुलिस के हवाले से खबर दी है कि देर रात करीब एक बजे ड्राइवर ने वाहन के अंदर महिला का यौन उत्पीड़न किया। बाद में महिला ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। महिला को मामूली चोट भी आई है। टोरंटो में किसी भी उबर ड्राइवर के यौन उत्पीड़न की घटना में शामिल होने का यह पहला मामला है।
पुलिस ने बताया कि अमृतपाल की उम्र 26 से 30 साल के बीच है। पुलिस ने ड्राइवर का पता लगाने के लिए जनता की मदद मांगी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उबर, उबर का ड्राइवर, बलात्कार, भारतीय मूल का ड्राइवर, अमृतपाल, Uber, Uber Driver, Uber Cab Rape, AmritPal, Indian-Origin Driver