भारतीय मूल के सिंगापुरी न्यायाधीश कन्नन रमेश (Kannan Ramesh) को ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोलकिया ने सल्तनत के उच्चतम न्यायालय में न्यायिक आयुक्त नियुक्त किया है. रमेश (54) को दो वर्ष के लिए नियुक्त किया गया है. वह सिंगापुर के उच्चतम न्यायालय में पूर्णकालिक न्यायाधीश के पद पर भी बने रहेंगे.
रमेश ने कहा, “ब्रुनेई दारुस्सलाम न्यायपालिका के सदस्य के तौर पर आमंत्रित किये जाने से मैं कृतज्ञ हूं. एक एक सम्मान और विशेषाधिकार है...”
स्ट्रेट टाइम्स की खबर के मुताबिक न्यायिक आयुक्त के रूप में रमेश हर वर्ष लगभग एक महीना यहां गुजारेंगे और वाणिज्यिक मामलों तथा कुछ दीवानी मामलों के फैसलों को देखेंगे तथा लिखेंगे.
ब्रुनेई के उच्चतम न्यायालय में सभी अंशकालिक न्यायाधीश को न्यायिक आयुक्त कहा जाता है.
न्यायाधीश रमेश को मई 2015 में सिंगापुर के उच्चतम न्यायालय में नियुक्त किया गया था.
दुनिया से खबरें और भी हैं...
अमेरिकी कांग्रेस समिति ने की भारत से अपील, कहा - कश्मीर में संचार सेवाएं करें बहाल
प्याज की कीमतों से पाकिस्तान भी परेशान, कीमत 100 रुपये के पार
मध्य प्रदेश की वो आदिवासी महिला, जिनकी पेंटिंग इटली में होगी शोकेस
इमरान खान ने अमेरिकी सीनेटर से कहा : कश्मीर में स्थिति बदलने तक भारत से कोई वार्ता नहीं
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं