विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2018

अमेरिका : नाबालिग से यौन संबंध बनाने के आरोप में भारतीय मूल का शख्स गिरफ्तार

न्यूयॉर्क के बफेलो सिटी के निवासी सचिन अजी भास्कर को कम से कम 10 साल की कैद या अधिकतम उम्रकैद की सजा हो सकती है.

अमेरिका : नाबालिग से यौन संबंध बनाने के आरोप में भारतीय मूल का शख्स गिरफ्तार
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
न्यूयॉर्क: अमेरिका में सोशल मीडिया के जरिए एक नाबालिग बच्ची को फुसलाकर उससे यौन दुर्व्यवहार करने के आरोप में भारतीय मूल के 22 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. न्यूयॉर्क के बफेलो सिटी के निवासी सचिन अजी भास्कर को कम से कम 10 साल की कैद या अधिकतम उम्रकैद की सजा हो सकती है. साथ ही 2,50,000 डॉलर का अर्थदंड भी लगाया जा सकता है.

अमेरिका के असिस्टेंट अटॉर्नी वेई शियांग ने मंगलवार को बताया कि भास्कर ने अगस्त में सोशल मीडिया के एक ऐप का इस्तेमाल कर बफेलो में रहने वाली 11 वर्षीय लड़की से संपर्क किया जिसने खुद को 15 साल का बताया था. उसने लड़की को उसके घर से पिक किया और उससे यौन संबंध स्थापित करने के तीन घंटे बाद उसके घर छोड़ दिया.

उसे फिलहाल अमेरिकी मजिस्ट्रेट न्यायाधीश केनेथ स्क्रोडर के समक्ष पेश किया गया और हिरासत में लेने की सुनवाई से पहले उसे गिरफ्तार कर लिया गया. एफबीआई के बाल उत्पीड़न कार्यबल की जांच के परिणाम स्वरूप आपराधिक शिकायत दर्ज की गई.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com