विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2014

एके-47 की तस्वीर के बाद ब्रिटेन में भारतीय मूल के मजिस्ट्रेट को पद से हटाया गया

लंदन:

ब्रिटेन में डर्बी सिटी के भारतीय मूल के पूर्व काउंसिलर को मजिस्ट्रेट की भूमिका से हटा दिया गया है क्योंकि एक जांच में यह बात सामने आयी कि उन्होंने अपनी भारत यात्रा के दौरान एके-47 लेकर तस्वीर खिंचवाकर 'मजिस्ट्रेट के पद का अपमान' किया।

अजित अटवाल डर्बी सिटी काउंसिल में लिबरल डेमोक्रेट्स का प्रतिनिधित्व करते थे और उनकी तस्वीर तब ली गई जब वह पिछले वर्ष भारत में छुट्टियां मनाने गए थे।

मूल रूप से पंजाब के रहने वाले अटवाल ने गत अप्रैल में इसके लिए माफी भी मांगी, लेकिन इसके बावजूद उन्हें मजिस्ट्रेट पद से हटा दिया गया।

ज्युडिशियल कंडक्ट इंवेस्टिगेशन ऑफिस ने कहा कि उनका व्यवहार 'गंभीर कदाचार के बराबर' है।

अटवाल की तस्वीर जब गत मार्च में एक राष्ट्रीय समाचार पत्र में प्रकाशित हुई तब डर्बी में लेबर सहयोगियों ने उनसे काउंसिलर पद से त्यागपत्र देने की मांग की। बाद में उन्होंने कहा कि यदि उन्होंने किसी को कष्ट पहुंचाया है तो वह इसके लिए माफी मांगते हैं, लेकिन उन्होंने मजिस्ट्रेट पद से त्यागपत्र देने से इनकार कर दिया।

अटवाल ने मई में हुए स्थानीय चुनाव में काउंसिलर की भूमिका गंवा दी।

ज्युडिशियल कंडक्ट इंवेस्टिगेशंस ऑफिस के एक प्रवक्ता ने कहा, 'डर्बीशायर पीठ से मजिस्ट्रेट के रूप में जुड़े अजित सिंह अटवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर अपलोड की जिसे उन्होंने स्वचालित हथियार के साथ खिंचवायी थी जो कि ब्रिटेन में अवैध है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डर्बी सिटी, ब्रिटेन, एके-47, अजित अटवाल, Derby City, Britain, AK-47, Ajit Atwal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com