विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2017

दक्षिण अफ्रीका में अगवा भारतीय मूल का कारोबारी 137 दिन बाद रिहा

उमर करीम को प्रीटोरिया स्थित उसके भंडार के बाहर से तीन अगस्त को अगवा किया गया था. उसे 137 दिन बाद रिहा किया गया.

दक्षिण अफ्रीका में अगवा भारतीय मूल का कारोबारी 137 दिन बाद रिहा
प्रतीकात्मक तस्वीर.
जोहानिसबर्ग: भारतीय मूल का 76 वर्षीय एक दक्षिणी अफ्रीकी कारोबारी रिहा हो गया है. उसे 137 दिन बंधक बना कर रखा गया था. 'टाइम्सलाइव' की खबर के मुताबिक उमर करीम को प्रीटोरिया स्थित उसके भंडार के बाहर से तीन अगस्त को अगवा किया गया था. उसे 137 दिन बाद रिहा किया गया. करीम अब अपने घर पर हैं.

यह भी पढ़ें : पुलिस ने अगवा व्यापारी को मुक्त करवाया, दो अपहर्ता गिरफ्तार

अपराध रोधी कार्यकर्ता युसूफ अबरामजी ने कहा, 'मैं करीम की रिहाई की पुष्टि कर सकता हूं. उन्हें सोमवार को रिहा किया गया.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com