
सुषमा स्वराज की फाइल फोटो
दुबई:
एयर होस्टेस बनने की तमन्ना संजोए संयुक्त अरब अमीरात गई 33 साल की एक भारतीय महिला को कथित तौर पर मानव तस्करों ने बंधक बना लिया था। उसके भाई ने विदेशमंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट कर इस मामले में मदद मांगी और उनके हस्तक्षेप से उसे छुड़ा लिया गया।
21 अगस्त को सुषमा को किए गए देव तम्बोली के पहले ट्वीट में कहा गया है, 'मेरी बहन को यूएई से बचाने के लिए मदद की जरूरत है। वह 14 तारीख को नौकरी के सिलसिले में यूएई गई थी, लेकिन उसे अब एक कमरे में बंद कर दिया गया है। कृपया संपर्क कीजिए।'
कतर में काम करने वाले तम्बोली ने दूसरे ट्वीट में कहा गया, 'उसे कुछ अन्य लड़कियों के साथ बंधक बना कर रखा गया है। और उसे पीटा भी जा रहा कृपया मदद करें।' कुछ घंटों बाद सुषमा ने ट्वीट कर हस्तक्षेप करने का वादा किया। उन्होंने बताया, 'मैंने यूएएई में हमारे राजदूत से मदद करने को कहा। वह आपसे बात करेंगे और जरूरी काम करेंगे।'
वहीं गल्फ न्यूज के मुताबिक तम्बोली ने बताया कि सुषमा के ट्वीट के कुछ ही मिनटों बाद उसे यूएई में नियुक्त भारतीय राजनयिक टीपी सीताराम का फोन आया। अल ऐन में पुलिस और दूतावास अधिकारियों ने कुछ भारतीय समुदाय के नेताओं के साथ उसे मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ा लिया।
अगले दिन सुषमा ने तम्बोली को ट्वीट कर खुशखबरी दी, 'हमने स्थानीय पुलिस की मदद से आपकी बहन को छुड़ा लिया है।'
21 अगस्त को सुषमा को किए गए देव तम्बोली के पहले ट्वीट में कहा गया है, 'मेरी बहन को यूएई से बचाने के लिए मदद की जरूरत है। वह 14 तारीख को नौकरी के सिलसिले में यूएई गई थी, लेकिन उसे अब एक कमरे में बंद कर दिया गया है। कृपया संपर्क कीजिए।'
कतर में काम करने वाले तम्बोली ने दूसरे ट्वीट में कहा गया, 'उसे कुछ अन्य लड़कियों के साथ बंधक बना कर रखा गया है। और उसे पीटा भी जा रहा कृपया मदद करें।' कुछ घंटों बाद सुषमा ने ट्वीट कर हस्तक्षेप करने का वादा किया। उन्होंने बताया, 'मैंने यूएएई में हमारे राजदूत से मदद करने को कहा। वह आपसे बात करेंगे और जरूरी काम करेंगे।'
I have asked our Ambassador in UAE to help. He will speak to you and do the needful. @Devtamboli
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 22, 2015
वहीं गल्फ न्यूज के मुताबिक तम्बोली ने बताया कि सुषमा के ट्वीट के कुछ ही मिनटों बाद उसे यूएई में नियुक्त भारतीय राजनयिक टीपी सीताराम का फोन आया। अल ऐन में पुलिस और दूतावास अधिकारियों ने कुछ भारतीय समुदाय के नेताओं के साथ उसे मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ा लिया।
अगले दिन सुषमा ने तम्बोली को ट्वीट कर खुशखबरी दी, 'हमने स्थानीय पुलिस की मदद से आपकी बहन को छुड़ा लिया है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
संयुक्त अरब अमीरात, यूएई, सुषमा स्वराज, देव तम्बोली, मानव तस्करी, UAE, Sushma Swaraj, Dev Tamboli, Human Trafficking