अमेरिका में शरण मांग रहे भारत के एक व्यक्ति ने दावा किया है कि उसे एक हिरासत केंद्र में भूख हड़ताल पर रहते हुए पाइप के जरिए जबरन भोजन खिलाया गया.
वकील लिंडा कोर्चाडो ने बताया कि उनके एक मुवक्किल ने संदेश भेजा, ‘‘आज मेडिकल कर्मियों ने मुझे जबरन खिलाया. उन्होंने तीन बार मेरी नाक में पाइप डाला. मेरी नाक से खून बह रहा है और दर्द हो रहा है.''
भीख मांगने के लिए चीख-चीख कर रो रहा था भिखारी, तभी हुआ कुछ ऐसा...Video हो गया Viral
उन्होंने कहा कि उन्हें आशंका है कि यह तब हुआ होगा जब एक हिरासत केंद्र में भूख हड़ताल पर बैठे उनके मुवक्किलों को दो सप्ताह पहले आईवी ड्रिप के जरिए जबरन खाना खिलाने की कोशिश की गई.
वकील ने बताया कि देश में शरण मांग रहे भारत के लोगों में से एक को उनके पास व्हीलचेयर पर लाया गया. उनकी नाक में पाइप डाले गए थे और उसने उन्हें जबरन खाना खिलाए जाने के बारे में बताया.
अमेरिका-ब्रिटेन की टीम को मिलीं 2,000 साल पुरानी मूर्ति, भारत से सालों पहले हुईं थी चोरी
कोर्चाडो ने कहा, ‘‘उन्होंने बताया कि यह भयंकर तकलीफदेह और भयावह अनुभव था. यहां तक कि जब मैंने भी बात की तो वह परेशान दिखा.''
आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन विभाग ने इस पर टिप्पणी से इनकार कर दिया है.
गौरतलब है कि जनवरी में अल पासो प्रोसेसिंग सेंटर में नौ लोगों को पाइप के जरिए जबरन खाना खिलाया गया था.
VIDEO: रवीश कुमार का प्राइम टाइम : अमेरिका में अश्वेतों पर हुई यातनाएं दर्शाता एक म्यूज़ियम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं