विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2016

जेनेवा एयरपोर्ट पर बम होने की झूठी सूचना देने वाले भारतीय पर 51,000 डॉलर का जुर्माना

जेनेवा एयरपोर्ट पर बम होने की झूठी सूचना देने वाले भारतीय पर 51,000 डॉलर का जुर्माना
प्रतीकात्मक चित्र
जेनेवा: भारत के लिए अपनी उड़ान को छूटने से रोकने के लिए जिनेवा हवाई अड्डा पर बम रखे होने की झूठी सूचना देने के चलते 39-वर्षीय एक भारतीय व्यक्ति को छह महीने की कैद की सजा सुनाई गई है और उस पर 50,000 स्विस फ्रैंक (51,200 डॉलर) का भारी जुर्माना लगाया गया है.

स्विस मीडिया की सोमवार की खबर के मुताबिक इस भारतीय व्यक्ति ने पिछले महीने जिनेवा के कोइंट्रीन हवाई अड्डा पर एयरोफ्लोट एयरलाइन कर्मचारी को फोन कर कहा था कि भारत के लिए मास्को ले जाने वाली उसकी उड़ान में एक बम है. इस विमान में 116 यात्री सवार थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्विटजरलैंड, जेनेवा, बम की अफवाह, भारतीय पर जुर्माना, विमान में बम, Switzerland, Bomb Hoax, Geneva Airport, Indian Man Fined
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com