विज्ञापन
This Article is From May 22, 2015

न्यूयॉर्क : धोखाधड़ी के आरोप में भारतीय सहित तीन लोग गिरफ्तार

न्यूयॉर्क : धोखाधड़ी के आरोप में भारतीय सहित तीन लोग गिरफ्तार
न्यूयॉर्क: समस्या में घिरे मकान मालिकों के साथ धोखाधड़ी करने और उनके मकान बेचकर लाखों डॉलर की कमाई करने वाले एक भारतीय समेत तीन लोगों को न्यूयॉर्क में गिरफ्तार किया गया है।

मामले में राजेश मद्दीवार, मारियो अलवारेंजा तथा आमिर मेइरी को अमेरिकी मजिस्ट्रेट न्यायाधीश केविन फाक्स के सामने मैनहट्टन संघीय अदालत में पेश किया गया। तीनों पर धोखाधड़ी के आरोप हैं, जिसके तहत 20 साल तक की सजा हो सकती है।

अमेरिकी एटर्नी प्रीत भरारा ने कहा कि इन लोगों ने समस्या में फंसे लोगों के साथ धोखाधड़ी की और कुछ मामलों में तरकीब लगाकर लोगों को मकान से महरूम किया। आरोप के अनुसार 2013 से तीनों ने समस्या में फंसे मकान मालिकों के साथ धोखाधड़ी की।

इन लोगों ने गलत तरीके से मकान मालिकों (जिनमें से कुछ बुजुर्ग और बीमार थे) का प्रतिनिधित्व कर यह कहा कि वे उन्हें ऋण कम करने या वित्तीय संस्थानों द्वारा बकाये ऋण की वसूली के लिए मकान बेचे जाने से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं। मदद की बजाय इन लोगों ने उन मकानों को रीयल एस्टेट कंपनी होम ऑनर्स एसिसटेंस सर्विस ऑफ न्यूयॉर्क (एचएएसएनवाई) को बेच दिया, जिससे वे जुड़े थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मकान मालिक, धोखाधड़ी, डॉलर, न्यूयॉर्क, Indian Man, Fraud, Arrested, United States
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com