विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2022

US में भारतीय ने बुजुर्गों को लगाया 2,50,000 डॉलर का चूना, ठगी का तरीका जानकर रह जाएंगे हैरान

दस्तावेजों के अनुसार, बजाज और उसके साथियों ने बुजुर्ग लोगों को अपने बैंक खातों से बजाज और अन्य द्वारा नियंत्रित खातों में पैसे भेजने के लिए कहा और कथित ‘स्टिंग ऑपरेशन’ के कुछ दिन बाद उनके पैसे वापस करने का झूठा वादा किया

US में भारतीय ने बुजुर्गों को लगाया 2,50,000 डॉलर का चूना, ठगी का तरीका जानकर रह जाएंगे हैरान
अमेरिका में भारतीय ने ऑनलाइन झांसा देकर बुजर्गों से ठगे कई हजार डॉलर (प्रतीकात्मक तस्वीर)
वॉशिंगटन:

अमेरिका (US) में रह रहे एक भारतीय नागरिक (Indian Citizen) ने अमेरिकी बुजुर्गों को ठगने का जुर्म स्वीकार कर लिया है. आशीष बजाज (29) को अधिकतम 20 साल तक की सजा हो सकती है. अदालत के दस्तावेजों के अनुसार, अप्रैल 2020 से अगस्त 2021 तक बजाज और उसके कुछ साथियों ने खुद को विभिन्न बैंकों, ऑनलाइन खुदरा विक्रेताओं तथा ऑनलाइन भुगतान कंपनियों का धोखाधड़ी निवारण विशेषज्ञ बताते हुए अमेरिका के बुजुर्ग नागरिकों को निशाना बनाया.

दस्तावेजों के अनुसार, बजाज और उसके साथियों ने बुजुर्ग लोगों को अपने बैंक खातों से बजाज और अन्य द्वारा नियंत्रित खातों में पैसे भेजने के लिए कहा और कथित ‘स्टिंग ऑपरेशन' के कुछ दिन बाद उनके पैसे वापस करने का झूठा वादा किया. पीड़ितों ने उनकी बातों में आकर पैसे स्थानांतरित किए. ये पैसे भारत, चीन, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात स्थित विभिन्न बैकों में भेजे गए.

न्याय मंत्रालय के अनुसार, ‘‘ पीड़ितों ने ऑनलाइन माध्यम से बजाज के अमेरिका में खोले गए कई बैंक खातों में भी पैसे भेजे....''

मंत्रालय के अनुसार, इस तरह से लोगों से 2,50,000 डॉलर से अधिक राशि ठगी गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com