विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2013

यूके : भारतीय बच्ची ने आईक्यू में दी एलबर्ट आइन्स्टाइन को मात

लंदन: यूके में 12 साल की भारतीय बच्ची नेहा रामू को आईक्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा अंक हासिल किए है। यह बच्ची भारतीय डॉक्टर दंपती की बेटी हैं। इस बच्ची ने वह कर दिखाया, जो साइंटिस्ट एलबर्ट आइन्स्टाइन और फिजिसिस्ट स्टीफेन हॉकिंग से भी नही हुआ।

नेहा रामू ने मेंसा आईक्यू टेस्ट में 162 अंक हासिल किए है, यह स्कोर साइंटिस्ट एलबर्ट आईन्स्टाइन और फिजिसिस्ट स्टीफेन हॉकींग के स्कोर से भी ज्यादा है।

नेहा अब यूके में उन एक फीसदी लोगों की शा्रेणी में आ गई हैं जिन्हें सबसे होनहार कहा जाता है। इसका मतलब ये हुआ कि नेहा रामू फिज़िसिस्ट हॉकींग माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स और एलबर्ट आइन्स्टाइन से ज्यादा बुद्धिमान हैं, क्योंकि ये वे लोग हैं, जिनका स्कोर आईक्यू टेस्ट में 160 से नीचे था, जबकि नेहा ने 162 अंक पाए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेहा रामू, आईक्यू में दी मात, यूके में भारतीय बच्ची, Neha Ramu, Higher IQ, Indian Girl In UK
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com