विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2016

भारत में पढ़ी सुशीला कार्की बनेंगी नेपाल की पहली महिला प्रधान न्यायाधीश

भारत में पढ़ी सुशीला कार्की बनेंगी नेपाल की पहली महिला प्रधान न्यायाधीश
सुशीला कार्की की फाइल फोटो
काठमांडू: नेपाल में सुशीला कार्की देश की पहली महिला प्रधान न्यायाधीश बनने जा रही हैं क्योंकि एक संसदीय समिति ने उनके नाम का सर्वसम्मति से अनुमोदन कर दिया जिसके बाद अब उनके कार्यभार संभालने की औपचारिकता भर रह गई है।

सुशीला की नियुक्ति की पुष्टि का मतलब यह है कि अब नेपाल में राष्ट्रपति, संसद की स्पीकर और सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश के पद पर महिलाएं आसीन होंगी।

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से राजनीति शास्त्र में मास्‍टर डिग्री लेने वाली सुशीला भ्रष्टाचार को लेकर बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने का नजरिया रखने के लिए जानी जाती हैं।

संसदीय सुनवाई विशेष समिति की ओर से सुनवाई किए जाने के दौरान सुशीला ने सांसदों से कहा कि न्यायाधीशों की कमी के कारण सर्वोच्च न्यायालय बहुत ही मुश्किल समय का सामना कर रहा है।

न्यायिक परिषद ने बीते 10 अप्रैल को सुशीला के नाम की अनुशंसा की थी।सुशीला ने बीते 14 अप्रैल को कल्याण श्रेष्ठ से सेवानिवृत्त होने के बाद कार्यवाहक प्रधान न्यायाधीश का कार्यभार संभाला था।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुशीला कार्की, नेपाल, पहली महिला प्रधान न्यायाधीश, बीएचयू, Sushila Karki, Nepal, First Women Chief Justice, BHU
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com