दुबई में कार हादसे में एक भारतीय डॉक्टर की मौत हो गई. मीडिया में आई खबर में बताया गया कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब डॉक्टर अपने क्लिनिक जा रहे थे और कार से नियंत्रण खो बैठे, जिसके बाद कार पलट गई और उसमें आग लग गई.
गल्फ न्यूज ने खबर दी है कि यह दुर्घटना मंगलवार को दुबई ट्रेड सेंटर गोल चक्कर पर हुई. हालांकि 60 वर्षीय जॉन मार्शल स्किनर के परिवार और साथियों को बुधवार को पता चला कि कार हादसे में मरने वाले व्यक्ति जॉन ही थे.
मूल रूप से केरल निवासी स्किनर 20 साल से ज्यादा वक्त से दुबई में काम कर रहे थे.
खबर में बताया गया कि फिजिशियन स्किनर अल मुसल्ला मेडिकल सेंटर (फिलहाल प्राइमा केयर क्लिनिक-एवीआईवीओ समूह) से जुड़े थे और वह अपने क्लिनिक जा रहे थे जब यह हादसा हुआ.
खबर में दुबई पुलिस के हवाले से बताया गया कि चालक कार से नियंत्रण खो बैठा जिससे कार पलट गई और उसमें आग लग गई. वह कार के अंदर ही फंस गए और तेजी के साथ फैली आग की लपटों ने कार को गिरफ्त में ले जलाकर खाक कर दिया.
दुनिया से जुड़ी और खबरें...
10 करोड़ के गेम के कैरेक्टर को दोस्त ने 40 हजार में बेचा, शख्स ने कोर्ट में दर्ज किया मामला और फिर
Trump ने बॉक्सर के पोस्टर पर लगाया अपना चेहरा, लोग बोले - खुद को इस तरह देखते...
शख्स को लगातार आ रही थी खांसी, डॉक्टर ने चेक किया तो नाक और गले में निकली दो-दो जोंक
फलस्तीन, इजराइल के बीच जल्द वार्ता बहाली की उम्मीद : प्रधानमंत्री मोदी