विज्ञापन
This Article is From May 08, 2012

भारतीय राजनयिक की बेटी ने दायर किया मुकदमा

न्यूयार्क: अपने शिक्षक को अश्लील संदेश भेजने के संदेह में एक दिन जेल में बिताने वाली एक भारतीय राजनयिक की बेटी ने न्यूयार्क में मुकदमा दायर किया है और गलत तरीके से कारावास और स्कूल से निलंबन के कारण अपने स्कूल अधिकारियों से 15 लाख अमेरिकी डॉलर मुआवजे की मांग की है।

न्यूयार्क स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में उप वाणिज्य दूत देबाशीष विश्वास की 18 वर्षीय बेटी कृतिका को पिछले साल फरवरी में क्वींस जॉन ब्राउन हाई स्कूल में अपने शिक्षकों को ईमेल के माध्यम से ‘आक्रामक और यौन धमकी’ भरे संदेश भेजने के कारण हिरासत में लिया गया था।

न्यूयार्क के मेरिका में जिला न्यायालय के दक्षिणी जिले में कृतिका के वकील रवि बत्रा ने 118 पृष्ठों का मुकदमा दायर किया है जिसमें से 10 संघ पर और 16 न्यूयार्क राज्य पर आरोप हैं।

इस मुकदमे में कम से कम 500,000 अमेरिकी डॉलर क्षतिपूर्ति के रूप में और 10 लाख अमेरिकी डॉलर दंडात्मक नुकसानों, अन्य राहत के रूप में देने की मांग की गयी है।

मुकदमे में 11 को पक्ष बनाया गया है जिनमें न्यूयार्क शहर, शहर के शिक्षा विभाग और इसके कुछ अधिकारी, प्रिंसिपल और संबंद्ध शिक्षक एवं न्यूयार्क के पुलिस कमीश्नर रेमंड केली शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Indian Diplomat's Daughter File Suit In US, अमेरिका में भारतीय राजनयिक की बेटी ने दायर किया मुकदमा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com