अमेरिका ने भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े की कपड़े उतारकर कथित तलाशी को आज यह कहते हुए वस्तुत: उचित ठहराया कि गिरफ्तारी के दौरान ‘मानक प्रक्रियाएं’ अपनाई गई हैं।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की उप-प्रवक्ता मारी हर्फ ने यहां अपने रोजाना समाचार सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, डिप्लोमेटिक सिक्यूरिटी विदेश मंत्रालय के दायरे में है और उनकी (देवयानी की) गिरफ्तारी में उसने मानक प्रक्रियाओं का पालन किया। मारी ने यह बात तब कही जब उनसे मीडिया की इन रिपोर्टों के बारे में पूछा गया कि क्या न्यूयॉर्क में भारत की 39 वर्षीय वाणिज्य उप-महादूत देवयानी की कपड़े उतार कर तलाशी ली गई और क्या गिरफ्तारी के बाद उन्हें नशेड़ियों के साथ रखा गया।
मीडिया की रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि देवयानी का डीएनए स्वाब लिया गया।
मारी ने कहा, डिप्लोमेटिक सिक्युरिटी के लोगों ने हमारी मानक प्रक्रियाओं का पालन किया, जिसे मैं मानक मान रही हूं, क्योंकि ये वही हैं, जिनसे हमारी डिप्लोमेटिक सिक्युरिटी का नाता रहता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं