विज्ञापन
This Article is From May 17, 2024

अब समय आ गया कि अमेरिका में हर पद के लिए भारतवंशी चुनाव लड़े : सांसद राजा कृष्णमूर्ति

प्रतिनिधि सभा में शिकागो का प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस सदस्य ने कहा, ‘‘दूसरी बात यह है कि हमें खुद से ज्यादा राजनीतिक हितों के लिए काम करना है.

अब समय आ गया कि अमेरिका में हर पद के लिए भारतवंशी चुनाव लड़े : सांसद राजा कृष्णमूर्ति
वाशिंगटन:

अमेरिका में भारतीय मूल के प्रभावशाली सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने समुदाय के लोगों से कहा कि अब समय आ गया है कि वे प्रत्येक निर्वाचित पद के लिए चुनाव लड़ें और हर बार मतदान जरूर करें. साथ ही उन्होंने देश के नागरिक मामलों में भागीदारी के महत्व को भी रेखांकित किया. डेमोक्रेटिक थिंक-टैंक ‘इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट' के वार्षिक समारोह के लिए यहां एकत्रित हुए भारतीय अमेरिकियों को संबोधित करते हुए कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘‘हमें मतदान करना होगा. क्या आगामी चुनाव में यहां मौजूद हर व्यक्ति वोट देगा? क्योंकि हम राजनीति पर बात तो दिनभर कर सकते हैं, लेकिन राजनीति का हिस्सा बनना अलग बात है. याद रखिए, राजनीति केवल एक संज्ञा नहीं है, बल्कि एक क्रिया है और हमें इस साल राजनीति में हिस्सा लेना है. हमें मतदान करना है.''

उनकी यह टिप्पणी नवंबर 2024 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले आई है, जिसमें डेमोक्रेट नेता और वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन का मुकाबला रिपब्लिकन नेता और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से होगा.

प्रतिनिधि सभा में शिकागो का प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस सदस्य ने कहा, ‘‘दूसरी बात यह है कि हमें खुद से ज्यादा राजनीतिक हितों के लिए काम करना है. हमें अपने स्थानीय मंदिरों का समर्थन करना होगा. हमें स्थानीय मस्जिदों का समर्थन करना होगा. हमें हमारे स्थानीय गैर-लाभकारी संगठनों का समर्थन करना होगा. मुझे उम्मीद है कि आप ऐसा करेंगे.''

उन्होंने कहा, ‘‘आप डेमोक्रेट हो, रिपब्लिकन हो या निर्दलीय हो, मुझे फर्क नहीं पड़ता; बस आप इस बात को समझें कि आपको आपके देश के प्रशासनिक मामलों में भागीदारी की जरूरत है और अब ऐसा करने का समय आ गया है.''

कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘‘मेरा तीसरा और अंतिम बिंदु है कि यह हर स्तर के पदों पर चुनाव लड़ने का समय है.'' इसी समारोह में उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने एक दिन पहले कहा था कि अमेरिका में निर्वाचित पदों पर भारतीय अमेरिकियों का प्रतिनिधित्व काफी कम है.

कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘‘इसलिए मुझे उम्मीद है कि अधिक से अधिक लोग चुनाव लड़ने के बारे में सोचेंगे. आप शहर काउंसिल के लिए लड़ सकते हैं, राज्य विधायिका के लिए लड़ सकते हैं या सीनेट के लिए लड़ सकते हैं. आप कांग्रेस के लिए लड़ें.''

कृष्णमूर्ति ने समुदाय को संगठित करने में थिंक टैंक ‘भारतीय अमेरिकी इंपैक्ट' की भूमिका की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, ' इंपैक्ट(थिंक टैंक) एक बड़ा बदलाव ला रहा है, ताकि हम सभी स्तरों पर अधिक से अधिक लोगों को ला सकें.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com