विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2022

शांति सेठी बनीं कमला हैरिस की रक्षा सलाहकार, US के जंगी जहाज की पहली भारतवंशी कमांडर रहीं

शांति सेठी के पिता 1960 के दशक में भारत से अमेरिका जाकर बस गए थे. वहीं कमला हैरिस भी भारतीय मूल की उन राजनेताओं में से एक हैं, जो अमेरिकी सियासत में अब तक के सबसे शीर्ष पद वाइस प्रेसिडेंट तक पहुंची हैं. वो भारतीय मूल की पहली महिला हैं, जो अमेरिकी वाइस प्रेसिडेंट बनी हैं. 

शांति सेठी बनीं कमला हैरिस की रक्षा सलाहकार, US के जंगी जहाज की पहली भारतवंशी कमांडर रहीं
अमेरिका में भारतवंशी शांति सेठी को उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की टीम में मिली बड़ी ज़िम्मेदारी
वॉशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) के प्रशासन में भारतवंशियों की भूमिका बढ़ती जा रही है. इसमें नया नाम शांति सेठी (Shanti Sethi) का है, जिन्हें वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस (VP Kamala Harris) का कार्यकारी सचिव और रक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया है. शांति सेठी अमेरिकी नौसेना के जंगी जहाज की पहली महिला कमांडर होने का गौरव भी हासिल कर चुकी हैं. पोलिटिको ने कमला हैरिस के वरिष्ठ सलाहकार के हवाले से खबर दी है कि सेठी को वाइस प्रेसिडेंट के कार्यालय में अहम जिम्मेदारी दी गई है.

शांति सेठी एक प्रमुख अमेरिकी नौसेना लड़ाकू पोत की पहली भारतीय अमेरिकी कमांडर रह चुकी हैं. सेठी के लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, उनका काम उपराष्ट्रपति के कार्यालय में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और कार्यकारी सचिव की जिम्मेदारी निभाना है.

सेठी ने दिसंबर 2010 से मई 2012 तक गाइडेड मिसाइल विध्वंसक यूएसएस डीकैचर की कमान संभाली थी.नौसेना के कई जहाजों और सैन्य प्रतिष्ठानों में जिम्मेदारी संभालने के बाद वर्ष 2015 में उन्हें रैंक ऑफ कैप्टन के तौर पर प्रोन्नत किया गया. वह भारत की यात्रा करने वाले अमेरिकी नौसैनिक पोत की पहली महिला कमांडर भी थीं. सेठी 1993 में अमेरिकी नौसेना में शामिल हुई थीं और तब कांबैट एक्सक्लूशन लॉ लागू था, यानी तब गैर अमेरिकियों की सेना में जिम्मेदारी सीमित थी. लेकिन जब वह अफसर थीं, तभी एक्सक्लूशन एक्ट हट गया और पुरुषों के वर्चस्व वाली सेना में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी निभाने का मौका मिला.

शांति सेठी के पिता 1960 के दशक में भारत से अमेरिका जाकर बस गए थे. वहीं कमला हैरिस भी भारतीय मूल की उन राजनेताओं में से एक हैं, जो अमेरिकी सियासत में अब तक के सबसे शीर्ष पद वाइस प्रेसिडेंट तक पहुंची हैं. वो भारतीय मूल की पहली महिला हैं, जो अमेरिकी वाइस प्रेसिडेंट बनी हैं. 

सेठी ने वर्ष 2021-22 में नौसेना सचिव के वरिष्ठ सैन्य सलाहकार के तौर पर भी काम किया है. नेवादा की रहने वालीं शांति सेठी ने अंतरराष्ट्रीय संबंध में नारविच यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के एलियट स्कूल ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स से मास्टर्स ऑफ इंटरनेशन पॉलिसी एंड प्रैक्टिस में भी डिग्री हासिल की है.

अमेरिका की भारतवंशी पूर्व नौसैन्य अधिकारी शांति सेठी को उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का कार्यकारी सचिव और रक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया है.

‘पोलिटिको' ने उपराष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार हेरबेई ज़िस्केंडी के हवाले से खबर दी है कि सेठी को हाल में हैरिस के कार्यालय में नियुक्त किया गया है. वह एक प्रमुख अमेरिकी नौसेना लड़ाकू पोत की पहली भारतीय-अमेरिकी कमांडर रह चुकी हैं.

उनके लिंक्डेन प्रोफाइल के मुताबिक, सेठी का काम उपराष्ट्रपति के कार्यालय में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार प्रलेखन का समन्वय करना है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com