चकव्रर्ती (57) फरवरी 2016 से 24 विभागों वाले विश्वविद्यालय के सबसे बड़े कालेज के अंतरिम डीन के रूप में कार्यरत हैं.(फाइल फोटो)
ह्यूस्टन:
एक भारतीय अमेरिकी सैद्वांतिक भौतिक विज्ञानी को अमेरिकी कंसास प्रांत के एक शीर्ष कालेज का डीन नियुक्त किया गया है. उनकी सांख्यिकी भौतिक विज्ञान में रूचि है. विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा कि कंसास राज्य विश्वविद्यालय द्वारा अमित चक्रवर्ती को कला एवं विज्ञान कालेज का डीन नियुक्त किया गया. इसकी घोषणा राष्ट्रीय स्तर पर खोजबीन के बाद 14 अप्रैल को की गई. चकव्रर्ती (57) फरवरी 2016 से 24 विभागों वाले विश्वविद्यालय के सबसे बड़े कालेज के अंतरिम डीन के रूप में कार्यरत हैं.
वह पीटर डोरहाउट की जगह लेंगे जो अब विश्वविद्यालय के अनुसंधान विषय के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे. अंतरिम पद से पहले चक्रवर्ती भौतिक विज्ञान विभाग के प्रमुख थे. वरिष्ठ उपाध्यक्ष अप्रिल मैसन ने कहा, ‘‘मैं कला एवं विज्ञान कालेज के डीन के रूप में डाक्टर चक्रवर्ती का स्वागत करने के लिए उत्साहित हूं.’’
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
वह पीटर डोरहाउट की जगह लेंगे जो अब विश्वविद्यालय के अनुसंधान विषय के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे. अंतरिम पद से पहले चक्रवर्ती भौतिक विज्ञान विभाग के प्रमुख थे. वरिष्ठ उपाध्यक्ष अप्रिल मैसन ने कहा, ‘‘मैं कला एवं विज्ञान कालेज के डीन के रूप में डाक्टर चक्रवर्ती का स्वागत करने के लिए उत्साहित हूं.’’
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं