
उमर राशिद दत्त (21 साल) को गिरफ्तार कर लिया गया है, डॉक्टर अच्युता रेड्डी की हत्या का आरोप है (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कंसास में एक 57 वर्षीय डॉक्टर की छुरा घोंपकर हत्या
आरोपी 21 साल का, गिरफ्तार किया गया
पड़ोसी कहते हैं, शांत किस्म का था लेकिन उसके संगी साथी गलत थे
पढ़ें- दुबई में भारतीय की हत्या के आरोप में अन्य भारतीय को 5 साल की सजा
यह युवक उमर राशिद दत्त को बुधवार को गिरफ्तार किया गया. उसे 57 साल के मनोचिकित्सक अच्युता रेड्डी की हत्या के आरोप में अरेस्ट किया गया है. डॉक्टर रेड्डी तेलंगाना से थे. आरोप है कि दत्त ने युवक को बार बार छुरा घोंपकर मार डाला और यह घटना डॉक्टर के क्लिनिक के करीब ही गली में हुई.
दत्त के पड़ोसियों और पूर्व में टीचर रहे ने गुरुवार को लोकल टीवी स्टेशन KWCH से कहा कि वैसे वह 'दयालु और काफी शांत' किस्म का था लेकिन वह इसी के साथ 'विद्रोही भी था और गलत कंपनी' में रहता था. दत्त के टीचर रयान स्क्रेडर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, उसे भारत भेजने पर भी चर्चाएं होती थीं ताकि वह सही रास्ते पर आ जाए. टीचर ने बताया कि भविष्य में उसे क्या करना है जैसे सवालों को लेकर उसका पैरेंट्स से मतभेद भी था.
दत्त वीचिता इलाके में अपनी बहनो और पैरेंट्स के साथ पला बढ़ा. 2014 में हाई स्कूल तक पढ़ाई की. यूनिवर्सिटी से कुछ सेमेस्टर पढ़ाई भी कि लेकिन ग्रेजुएट नहीं हुआ. पड़ोसी उसे दयालु और शांत बता रहे हैं और जो उसे जानते थेत उनका कहना है कि वह हिंसक नहीं था.
VIDEO: क्या H1B वीजा से यूएस पेशेवरों के साथ भेदभाव हो रहा है?
बता दें कि डॉक्टर रेड्डी के अलावा कंसास में भारतीय मूल के व्यक्ति की यह दूसरी हत्या है. तेलंगाना के ही श्रीनिवास कुछिभोतला को नस्ली हिंसा के चलते मार डाला गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं