
Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंकियों के जोरदार एक्शन की तैयारी है. पीएम मोदी ने आतंकियों पर कार्रवाई के लिए सेना को खूली छूट दे दी है. प्रधानमंत्री आवास पर हुई बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने दो-टूक कहा कि आतंकवाद का समूल नाश करना, हमारी राष्ट्रीय प्रतिबद्धता है. उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों की पेशेवर क्षमता पर पूर्ण आस्था और विश्वास व्यक्त किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि जवाबी कार्रवाई के तरीके, किस ठिकाने पर कार्रवाई करनी है और किस समय करनी है, यह तय करने का पूरा अधिकार सशस्त्र बलों को दिया जा चुका है.
सेना प्रमुखों के साथ बैठक के बाद जारी PM के बयान की बड़ी बातें
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा दृढ़ राष्ट्रीय संकल्प है.
- प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय सैन्य बलों की पेशेवर क्षमताओं में पूर्ण विश्वास व्यक्त किया.
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी जवाबी कार्रवाई का तरीका क्या हो, इसके टार्गेट्स कौन से हो, और इसका समय क्या हो, इस प्रकार के ऑपरेशनल निर्णय लेने के लिए सैन्य बलों को खुली छूट है.
रक्षा मंत्री, तीनों सेना प्रमुख के साथ PM मोदी की बैठक का वीडियो आया सामने, देखें
#WATCH | PM Narendra Modi chairs a meeting with Defence Minister Rajnath Singh, NSA Ajit Doval, CDS and chiefs of all the Armed Forces. pic.twitter.com/Wf00S8YVQO
— ANI (@ANI) April 29, 2025
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के साथ-साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख के साथ डेढ़ घंटे तक बैठक चली. इस बैठक में थलसेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी भी मौजूद थे.
🔴#BREAKING : पहलगाम हमले को लेकर पीएम मोदी का बड़ा बयान, आतंकियों पर कार्रवाई की खुली छूट दी#NewsHeadquarter | #Pahalgam | #PMModi | @vikasbha | @ashutoshjourno | @himanshusm pic.twitter.com/Ndw6nfWcXw
— NDTV India (@ndtvindia) April 29, 2025
पीएम मोदी से मिलने पहुंचे अमित शाह
इस बैठक के बाद पीएमओ से जारी बयान में सेना को कार्रवाई का फ्री हैंड दिए जाने की बात कही गई. सेना प्रमुखों के साथ हुई बैठक समाप्त होने के थोड़ी देर बाद गृह मंत्री अमित शाह पीएम मोदी से मिलने पहुंचे हैं. सेना प्रमुखों के साथ हुई बैठक के बाद पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की मीटिंग को अहम माना जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं