विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2019

पाकिस्तान को मिलने वाले अतिरिक्त पानी पर रोक लगाएंगे : केंद्रीय मंत्री

सितंबर 1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई ‘सिंधु जल संधि’ (Indus Waters Treaty) के तहत व्यास, रावी और सतलुज नदी पर भारत का जबकि सिंधु, चिनाब और झेलम नदियों पर पाकिस्तान का नियंत्रण है.

पाकिस्तान को मिलने वाले अतिरिक्त पानी पर रोक लगाएंगे : केंद्रीय मंत्री
पाकिस्तान को मिलने वाले अतिरिक्त पानी पर रोक लगाएंगे : केंद्रीय मंत्री
गोरखपुर:

केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने कहा कि भारत ‘सिंधु जल संधि' (Sindhu Jal Sandhi) के अलावा पाकिस्तान को मिलने वाले अतिरिक्त पानी के प्रवाह पर रोक लगाएगा.

शेखावत ने बताया, ‘‘भारत और पाकिस्तान के बीच ‘सिंधु जल संधि' हुआ है, मगर भारत की नदियों से पाकिस्तान को भारी मात्रा में अतिरिक्त पानी मिल जाता है. केंद्र सरकार इस पर रोक लगाएगी, इसके लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.''

विवाद के बीच पाक से आई अच्छी खबर, 9 नवंबर से सिख श्रद्धालुओं के लिये खुल जाएगा करतारपुर कॉरिडोर

उन्होंने कहा, ‘‘रावी नदी (Ravi River) के उस पार बहुत बड़ा इलाका फैला हुआ है और वहां जमा होने वाला बारिश का पानी नदियों के जरिए पाकिस्तान पहुंच जाता है. हम इस अतिरिक्त पानी को पाकिस्तान जाने से रोकेंगे क्योंकि इस पर भारतीय किसानों और आम लोगों का हक है. भारत के इस कदम पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए.''

मुस्लिम देशों ने पाक को भारत के साथ अनौपचारिक बातचीत करने को कहा, इमरान खान की तरफ से आया ये जवाब

सितंबर 1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई ‘सिंधु जल संधि' के तहत व्यास, रावी और सतलुज नदी पर भारत का जबकि सिंधु, चिनाब और झेलम नदियों पर पाकिस्तान का नियंत्रण है.

VIDEO: रवीश कुमार का प्राइम टाइम : हमारी कौन सी नदी हमारे प्रकोप से बची हुई है?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com