विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2013

भारत ने ईरान से की टैंकर को ‘बिना शर्त’ छोड़ने की मांग

नई दिल्ली: भारत ने ईरान के राजदूत को तलब करके गत 16 दिन से रोककर रखे गए अपने टैंकर पोत को लेकर कड़ा विरोध जताया और पोत को ‘बिना शर्त’ छोड़े जाने की मांग की।

विदेश सचिव सुजाता सिंह ने विरोध दर्ज कराने के लिए ईरानी राजदूत गोलमरजा अंसारी को तलब किया और मांग की कि टैंकर को जल्द छोड़ा जाए जिसे ईरानी रिवाल्यूशनरी गार्डस ने गत 12 अगस्त से रोककर रखा है।

टैंकर को फारस की खाड़ी में उस समय जब्त कर लिया गया जब वह इराक के बसरा से कच्चा तेल लेकर आ रहा था। टैंकर को बाद में बंदर अब्बास बंदरगाह ले जाया गया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘विदेश सचिव ने हमारे पोत को बंदर अब्बास बंदरगाह पर रोककर रखने को लेकर सरकार की गंभीर चिंता से अवगत करा दिया है। उन्होंने इसके साथ ही सरकार की इस उम्मीद से भी अवगत करा दिया है कि पोत को जल्द ही छोड़ जाएगा और उसके चालक दल के सदस्यों के साथ अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत शिष्टाचार के साथ व्यवहार किया जाएगा।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, ईरान, टैंकर मामला, India Warns Iran, Tanker Issue
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com