पाकिस्तान के पेशावर में आर्मी पब्लिक स्कूल पर मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत में भी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। विदेशी खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की जनवरी में भारत यात्रा के दौरान आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा हमला करने की साजिश रच रहा है।
बराक ओबामा इस साल गणतंत्र दिवस परेड के दौरान मुख्य अतिथि होंगे। तहकीकात के बाद खुफिया एजेंसियों की निगाह मध्य प्रदेश की जेल से भागे आतंकवादी संगठन सिमी के पांच लड़कों पर है। इस सिलसिले में देशभर में पिछले हफ्ते ही हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है।
खुफिया एजेंसियों ने लश्कर के आतंकियों की आपसी बातचीत को इंटरसेप्ट किया है, जिसमें सिमी के इन लड़कों के बारे में बातचीत हुई है और उन्हें हमले की जिम्मेदारी देने की बात है।
यह भी आशंका है कि कोई एक आत्मघाती अकेले भी ऐसी किसी घटना को अंजाम दे सकता है। खुफिया एजेंसियों ने गृहमंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है और उसी के हिसाब से सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं