विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2013

भारत-अमेरिका संबंध सक्रिय दौर में हैं : व्हाइट हाउस

भारत-अमेरिका संबंध सक्रिय दौर में हैं : व्हाइट हाउस
वाशिंगटन: व्हाइट हाउस ने भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों के स्थिर होने अथवा मंद गति से चलने की धारणा को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि द्विपक्षीय संबंध काफी सक्रिय दौर में है।

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यह संबंध काफी आगे के दौर में है। हम 21वीं सदी की रणनीतिक साझेदारी को देखते हुए इसी स्थिति में रिश्ते को रखना चाहते हैं।’’

अमेरिकी प्रशासन का बयान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की प्रस्तावित मुलाकात से पहले आया है। सिंह शुक्रवार को ओबामा से व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे।

इस मुलाकात के दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं। मुलाकात के बाद दोनों नेता मीडिया के सामने संक्षिप्त बयान दे सकते हैं, लेकिन कोई सवाल जवाब नहीं होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत अमेरिका संबंध, व्वाइट हाउस, मनमोहन सिंह, बराक ओबामा, India-US Relations, White House, Manmohan Singh, Barack Obama