समुद्री सुरक्षा सहयोग पर भारत-अमेरिका के अधिकारियों ने की वार्ता.
वाशिंगटन:
रोड द्वीप में दो दिवसीय भारत-अमेरिकी समुद्री सुरक्षा वार्ता के दौरान शीर्ष भारतीय और अमेरिकी अधिकारियों ने समुद्री सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया.अधिकारियों ने दोनों देशों के बीच हुई पहली समुद्री सुरक्षा वार्ता में लिए गए फैसलों के कार्यान्वयन की भी समीक्षा की.
यह बैठक कल समाप्त हुई. इसके बारे में दिए गए आधिकारिक ब्यौरे के मुताबिक, ' दोनों पक्षों ने एशिया-प्रशांत और हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री विकास पर विचारों का आदान-प्रदान किया और द्विपक्षीय समुद्री सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए आगे के कदमों पर विचार किया '.
भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संयुक्त सचिव: नि:शस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामले: पंकज शर्मा ने किया जबकि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व डेविल हेलवे ने किया.वार्ता के तहत अगले चरण की बातचीत भारत में होगी.
यह बैठक कल समाप्त हुई. इसके बारे में दिए गए आधिकारिक ब्यौरे के मुताबिक, ' दोनों पक्षों ने एशिया-प्रशांत और हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री विकास पर विचारों का आदान-प्रदान किया और द्विपक्षीय समुद्री सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए आगे के कदमों पर विचार किया '.
भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संयुक्त सचिव: नि:शस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामले: पंकज शर्मा ने किया जबकि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व डेविल हेलवे ने किया.वार्ता के तहत अगले चरण की बातचीत भारत में होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं