विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2022

भारत, US, जापान और ऑस्ट्रेलिया का नौसैनिक युद्ध अभ्यास शुरू, भारतीय जहाज़ों का होगा शक्ति परीक्षण

मालाबार 2022 (Malabar 2022) कई डोमेन में भाग लेने वाले प्लेटफार्मों के बीच हाई-स्पी़ड अभ्यास का गवाह बनेगा. अभ्यास के दौरान लाइव फायरिंग ड्रिल सहित जटिल सतह, उप-सतह और वायु संचालन निर्धारित हैं.

भारत, US, जापान और ऑस्ट्रेलिया का नौसैनिक युद्ध अभ्यास शुरू, भारतीय जहाज़ों का होगा शक्ति परीक्षण
Quad देशों के नौसेना अभ्यास मालाबार 2022 की मेजबानी जापान कर रहा है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

भारत (India) , जापान (Japan), अमेरिका (US) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की नौसेनाओं के बीच बहुपक्षीय अभ्यास मालाबार 2022 (Malabar 2022), बुधवार को जापान के योकोसुका में जेएस ह्यूगा पर जापानी मैरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स (जेएमएसडीएफ) द्वारा आयोजित उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ. क्वाड (QUAD) देशों के इस सैन्य अभ्यास के बारे में, भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने बताया कि रियर एडमिरल संजय भल्ला ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया, जिसमें कमांडिंग ऑफिसर और आईएनएस शिवालिक और आईएनएस कामोर्टा युद्धपोतों के चालक दल शामिल है.

कमांडर इन चीफ सेल्फ डिफेंस फ्लीट जेएमएसडीएफ के वाइस एडमिरल युसा हिदेकी, कमांडर, यूएस नेवी सेवेंथ फ्लीट वाइस एडमिरल कार्ल थॉमस और ऑस्ट्रेलियाई फ्लीट के कमांडर रियर एडमिरल जोनाथन अर्ली ने भी अपनी-अपनी नौसेनाओं के कर्मियों के साथ समारोह में भाग लिया.

मालाबार 2022 कई डोमेन में भाग लेने वाले प्लेटफार्मों के बीच उच्च गति अभ्यास का गवाह बनेगा. अभ्यास के दौरान लाइव फायरिंग ड्रिल सहित जटिल सतह, उप-सतह और वायु संचालन निर्धारित हैं.

इस अभ्यास भाग लेने वाले भारतीय नौसेना के जहाजों शिवालिक और कामोर्टा को स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है, जो क्रमशः मल्टी-रोल गाइडेड मिसाइल स्टेल्थ फ्रिगेट और एंटी-सबमरीन कार्वेट हैं और विशाखापत्तनम स्थित भारतीय नौसेना के पूर्वी बेड़े का हिस्सा हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: