भारत के खोज अभियान के तहत मलेशिया के लापता विमान की खोज के दायरे को नौसेना ने पोर्ट ब्लेयर से 900 किलोमीटर पश्चिम में बंगाल की खाड़ी तक बढ़ा दिया है। मलेशिया ने विमान की खोज के अभियान में भारत से हिस्सा लेने का आग्रह किया था। रक्षा मंत्रालय ने इस आशय की जानकारी दी है।
रक्षा मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘मलेशियाई अधिकारियों ने बंगाल की खाड़ी में 9000 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में खोज अभियान चलाने का आग्रह किया था। यह क्षेत्र पोर्ट ब्लेयर से 900 किलोमीटर पश्चिम में है’। मंत्रालय ने कहा, ‘पूर्वी नौसेना कमान के संसाधनों से इस क्षेत्र में खोज की जाएगी’। विज्ञप्ति के अनुसार, पोर्ट ब्लेयर में संयुक्त अभियान कक्ष को सक्रिय कर दिया गया है, ताकि खोज अभियान की प्रगति की निगरानी की जा सके, जो सातवें दिन में प्रवेश कर गई है।
भारत ने आईएनएस कुंभीर, आईएनएस केसरी और आईएनएस सरयू के साथ तटरक्षक जहाज आईसीजीएस सागर और आईसीजीएस कनकलता बरूआ के साथ पी 81 और सी 130 जे निगरानी विमान को मलेशियाई विमान का पता लगाने के लिए लगाया है। तटरक्षक का आईसीजीएस सागर अगले तीन चार दिन में खोज अभियान में शामिल होगा, जो ब्रूनेई से आएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं