विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2021

भारत और रूस अगले महीने करेंगे ''2+2'' मंत्रिस्तरीय वार्ता: रूसी दूतावास

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु 6 दिसंबर को दोनों देशों के बीच ''2+2'' मंत्रिस्तरीय वार्ता के लिए भारत आएंगे. रूसी दूतावास ने यह जानकारी दी.

भारत और रूस अगले महीने करेंगे ''2+2'' मंत्रिस्तरीय वार्ता: रूसी दूतावास
रूस के विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री 6 दिसंबर को दोनों देशों के बीच ''2+2'' मंत्रिस्तरीय वार्ता के लिए भारत आएंगे. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु 6 दिसंबर को दोनों देशों के बीच ''2+2'' मंत्रिस्तरीय वार्ता के लिए भारत आएंगे. रूसी दूतावास ने यह जानकारी दी. लावरोव और शोइगु विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक करेंगे. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भी 6 दिसंबर के आसपास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शिखर वार्ता करने के लिए भारत आने की संभावना है. दूतावास के एक प्रवक्ता ने कहा, "6 दिसंबर को, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु के साथ नई दिल्ली में अपने भारतीय समकक्षों एस जयशंकर और राजनाथ सिंह के साथ वार्ता करेंगे."

Russian mine accident : रूस के कोयला खदान में बड़ा हादसा, 52 लोगों की मौत

उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि मंत्री एशिया-प्रशांत क्षेत्र की स्थिति और अफगानिस्तान तथा सीरिया के घटनाक्रम सहित प्रमुख क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर गहन चर्चा करेंगे. रूस हिंद-प्रशांत को एशिया-प्रशांत के रूप में संदर्भित करता है. प्रवक्ता ने कहा कि दोनों पक्षों के शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) और रूस-भारत-चीन (आरआईसी) त्रिपक्षीय बैठक में भी विचारों का आदान-प्रदान करने की उम्मीद है.

प्रवक्ता ने कहा, "भविष्य में, रूस और भारत के बीच वैकल्पिक तौर पर समय-समय पर इस प्रारूप में वार्ता आयोजित करने का इरादा है." भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया समेत कुछ देशों के साथ ''2+2'' मंत्रिस्तरीय वार्ता करता रहा है, जिसमें दोनों देशों के दो-दो मंत्री शामिल होते हैं.

कोरोना का नया वेरिएंट है कहीं ज्यादा खतरनाक

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com