Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत और पाकिस्तान व्यावसायिक सम्बंध को और मजबूत करने के लिए जल्द ही एक नया वीजा समझौता को अंतिम रूप दे सकते हैं।
एक कारोबारी संगठन को सम्बोधित करते हुए मलिक ने कहा, "कल (रविवार) राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी यहां थे और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उन्हें भोज दिया था। भोज के दौरान नए वीजा समझौते पर चर्चा हुई थी।"
वह एसोसिएटेड चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया के एक नए अध्ययन रिपोर्ट के जारी होने के मौके पर बोल रहे थे। यह अध्ययन पाकिस्तान द्वारा भारत को सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र का दर्जा दिए जाने के बाद द्विपक्षीय व्यापार की सम्भावना से सम्बंधित है।
मलिक ने कहा कि इस महीने के आखिर में होने वाली गृह सचिव स्तरीय वार्ता में इस मुद्दे को आखिरी रूप दिया जा सकता है। मलिक ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच वीजा का मुद्दा एक बड़ी बाधा है और नए समझौते में इस बाधा को समाप्त कर दिया जाएगा।
मलिक ने कहा कि नए समझौते में दोनों देशों के वाणिज्यिक चैम्बर्स से मान्यताप्राप्त व्यवसाइयों को एक साल का बहु प्रवेश गैर रिपोर्टिग वीजा देने का प्रस्ताव है। पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री अमीन फहीम बुधवार को भारत दौरे पर आने वाले हैं। वह यहां प्रगति मैदान में पाकिस्तान के पहले जीवनशैली उत्पादन प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं