विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2012

भारत-पाकिस्तान ने की परमाणु विश्वास बहाली उपायों की समीक्षा

नई दिल्ली: परमाणु हथियार संपन्न भारत और पाकिस्तान ने शुक्रवार को परमाणु विश्वास बहाली के उपायों की समीक्षा की और इस क्षेत्र में अतिरिक्त कदमों की संभावना तलाशने पर सहमति जताई।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि सहयोगात्मक और सकारात्मक वातावरण में दोनों देशों के बीच प्रतिनिधि स्तर की बातचीत हुई।

बातचीत में भारतीय दल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (निरस्त्रीकरण एवं अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामले) वेंकटेश वर्मा ने किया, जबकि पाकिस्तानी दल के मुखिया वहां के विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव (यूएन एंड ईसी) अजीज अहमद चौधरी थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, पाकि्स्तान, परमाणु वार्ता, विश्वास बहाली, India, Pakistan, Nuke Talks, CBMs