इस्लामाबाद:
पाकिस्तान ने भारत को सबसे तरजीही देश का दर्जा देने का सैद्धांतिक तौर पर फैसला कर लिया है। ये बात पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने बुधवार को वहां की संसद के प्रश्न काल सत्र के दौरान कही। उन्होंने संसद को बताया कि इस फैसले से पाकिस्तान और भारत के बीच व्यापारिक रिश्ते और अच्छे होंगे। उन्होंने भारत के उस फैसले का भी स्वागत किया जिसमें उन्होंने यूरोपीय संघ की ओर से पाकिस्तान को दी गई व्यापारिक रियायतों पर विरोध न करने का फैसला लिया है। खार ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच में दो साल के लंबे अंतराल के बाद बातचीत शुरू हो पाई है और ये पूरी कोशिश करनी चाहिए कि बातचीत का ये सिलसिला हमेशा चलता रहे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत, पाकिस्तान, रिश्ता, हिना रब्बानी