विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2011

भारत में आतंकी हमले की आशंका : अमेरिका

वाशिंगटन: अमेरिका ने भारत में त्योहारों के मौसम में आतंकवादी हमलों की आशंका के मद्देनजर वहां रह रहे अपने नागरिकों के लिए यात्रा चेतावनी जारी की है। अमेरिकी विदेश विभाग ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि भारत सरकार की हालिया हिदायतों और स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक इस बारे में संकेत मिले हैं कि आतंकवादी भारत में हमले की योजना बना रहे हैं। अमेरिकी यात्रा चेतावनी में कहा गया है, भारत की यात्रा कर रहे या वहां रह रहे अमेरिकी नागरिकों से हमेशा सतर्क रहने, कम गतिविधियां करने, स्थानीय खबरों पर नजर रखने, सार्वजनिक स्थानों पर जाते समय वहां की सुरक्षा व्यवस्था के स्तर पर विचार करने और अपनी निजी सुरक्षा को मजबूत करने के लिए उचित कदम उठाने को कहा जाता है। इसमें इस बात का भी जिक्र किया गया है कि सार्वजनिक स्थानों- जैसे कि बाजार, ट्रेन, बस, धार्मिक स्थल, होटल, रेस्तरां संभावित निशाने हैं। यह अलर्ट 20 जनवरी, 2012 तक के लिए है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आतंकी हमला, चेतावनी, भारत, अमेरिका, यात्रा चेतावनी