चीन से मालदीव के राष्ट्रपति की खास अपील.
पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ मालदीव के मंत्रियों की अपमानजनक टिप्पणियों पर राजनयिक विवाद खड़ा होने के बाद भारतीय पर्यटकों की बुकिंग रद्द किए जाने की घटनाओं के बीच मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (India-Maldives Row) ने मंगलवार को चीन से उनके देश में अधिक पर्यटकों को भेजने की कोशिशों में तेजी लाने की अपील की है.
चीन की पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा के दूसरे दिन मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने मंगलवार को फुजियान प्रांत में ‘मालदीव बिजनेस फोरम' को संबोधित करते हुए चीन को द्वीपीय राष्ट्र का "निकटतम सहयोगी" बताया. उन्होंने कहा, "चीन हमारे सबसे करीबी सहयोगियों और विकास साझेदारों में से एक है."
मोहम्मद मुइज्जू ने अपने संबोधन के दौरान 2014 में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा शुरू की गई ‘बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव' (बीआरआई) परियोजनाओं की तारीफ करते हुए कहा, " उन्होंने (चिनफिंग) मालदीव के इतिहास में देखी गई सबसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाएं प्रदान की हैं.''
भारत से चल रहे राजनयिक विवाद के बीच राष्ट्रपति मुइज्जू ने चीन से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मालदीव में अपने पर्यटकों को भेजने की अपील की.
मुइज्जू की आधिकारिक वेबसाइट पर साझा किए गए एक बयान के मुताबिक, "कोविड से पहले चीन के पर्यटक सबसे ज्यादा संख्या में हमारे देश में आते थे, और मेरी अपील है कि चीन इस स्थिति को फिर से हासिल करने के लिए कोशिश तेज करे.''
वहीं, मालदीव की मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों देशों ने हिंद महासागर द्वीप में एक एकीकृत पर्यटन क्षेत्र विकसित करने के लिए पांच करोड़ अमेरिकी डॉलर की परियोजना पर सिग्नेचर किए हैं.
मुइज्जू की चीनी पर्यटकों के लिए अपील मालदीव के कुछ मंत्रियों द्वारा भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों के बाद एक राजनयिक विवाद के बीच आई है. जब मोदी ने लक्षद्वीप की अपनी यात्रा के दौरान एक प्राचीन समुद्र तट पर अपना एक वीडियोशेयर किया था.
मालदीव की मुइज्जू सरकार ने सोशल मीडिया पर मोदी के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट के लिए तीन उप मंत्रियों को निलंबित कर दिया है.
संसद में विपक्षी दल के नेता अली अज़ीम ने राष्ट्रपति मुइज्जू को हटाने की मांग की. इसके लिए उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव लाने की सिफ़ारिश की. मुइज्जू पर आरोप है कि उन्होंने पूरे विवाद के दौरान हस्तक्षेप नहीं किया और कार्रवाई नहीं की जिससे भारत के साथ संबंध बिगड़ गए हैं.
मालदीव के पर्यटन मंत्रालय द्वारा पहले जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत 2023 में उनके देश के लिए सबसे बड़ा पर्यटक बाजार बना हुआ है. पिछले साल मालदीव में सबसे अधिक 2,09,198 भारतीय पर्यटक पहुंचे थे, इसके बाद 2,09,146 रूसी पर्यटक और 1,87,118 चीनी पर्यटक पहुंचे.
भारतीय सैलानियों ने जिस तरह से मालदीव की बुकिंग कैंसिल करानी शुरु की है, उससे मालदीव का टूरिज़्म सेक्टर बहुत चिंता में है. आर्थिक मार सबसे बड़ी मार होती है, इस बात को टूरिस्ट आधारित अर्थव्यवस्था वाला मालदीव अच्छी तरह से समझता है.