विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2014

नाश्ते पर सीईओ से मुलाकात में पीएम ने कहा, भारत खुले विचारों वाला देश, हम बदलाव चाहते हैं

न्यूयॉर्क:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 बड़ी अमेरिकी कंपनियों के प्रमुखों से आज यहां सुबह के नाश्ते पर मुलाकात की और उनसे भारत में ढांचागत क्षेत्र के विकास में बड़ा निवेश करने तथा रोजगार के अवसरों का सृजन करने और लोगों के जीवन स्तर में सुधार में मदद का आह्वान किया।

इस बैठक में पेप्सिको की सीईओ इंद्रा नूयी, गूगल के चेयरमैन एरिक स्मिट और सिटीग्रुप के प्रमुख माइकल कार्बेट जैसी हस्तियां शामिल हुईं। समझा जाता है कि प्रधानमंत्री ने उनके साथ भारत में निवेश और कारोबारी के अवसरों पर चर्चा की। उन्होंने उन उपायों पर भी चर्चा की, जो भारत में कारोबारी के माहौल को सुधारने में सहायक हो सकते हैं।

कोयला घोटाले पर पीएम मोदी ने कंपनियों के सीईओ से कहा, कोल ब्लॉक आवंटन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अवसर में बदलेंगे। कोल आवंटन पर हुई मनमानी को दूर करेंगे, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से आवंटन प्रक्रिया बेहतर बनाने का अवसर मिला है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने प्रधानमंत्री के हवाले से ट्विटर पर अपने संदेश में कहा, 'भारत खुले विचारों वाला देश है। हम बदलाव चाहते हैं। यह बदलाव एकतरफा नहीं होता। मैं नागरिकों, उद्योगपतियों और निवेशकों के साथ इस पर चर्चा कर रहा हूं।'

मोदी ने मुख्य कार्यकारियों से कहा, 'ढांचागत विकास एक बड़ा अवसर है, इससे रोजगार सृजन होता है और नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार होता है।'

गौरतलब है कि इन सभी कंपनियों की भारत में अच्छी खासी मौजूदगी है और माना जाता है कि इन कंपनियों के मुख्य कार्यकारियों ने भारत सरकार के साथ अपने क्रियाकलापों को और बढ़ाने और देश में कारोबारी उपस्थिति बढ़ाने की इच्छा जताई है।

इस मुलाकात में मास्टरकार्ड के सीईओ अजय बंगा, कारगिल के अध्यक्ष व सीईओ डेविड डब्ल्यू मैकलेनान, कैटरपिलर के डगलस ओबेरहेलमैन, एईएस के एंड्रेस ग्लुस्की, मर्क के केनेथ फ्रैजियर, कार्लाइल ग्रुप के सह-संस्थापक व सह-सीईओ डेविड रबेनस्टेन, हॉस्पिरा के माइकल बाल और वारबर्ग पिनकस के चार्ल्स काए भी शामिल थे।

एक घंटे से अधिक समय तक चली इस मुलाकात के बाद बोइंग, केकेआर, ब्लैकरॉक, आईबीएम, जनरल इलेक्ट्रिक और गोल्डमैन साक्स के कार्यकारियों ने मोदी से अलग-अलग मुलाकात की।

इस यात्रा में कंपनी कार्यकारियों के साथ प्रधानमंत्री की यह पहली व्यापक बातचीत थी। मोदी अपनी 5 दिन की अमेरिका यात्रा के दूसरे चरण में कल वाशिंगटन में कारोबारी बैठकों में हिस्सा लेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, अमेरिका में नरेंद्र मोदी, बराक ओबामा, Narendra Modi, Narendra Modi US Visit, Narendra Modi In US, Barack Obama, Narendra Modi Speech, Narendra Modi In USA, Narendra Modi US Tour, Narendra Modi News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com