विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2017

भारत के पास अफगानिस्तान में ‘उचित’ सुरक्षा हित हैं : अमेरिका

जिस तरह से पाकिस्तान के पास अफगानिस्तान में उचित सुरक्षा हित हैं, वैसे ही भारत के पास भी हैं

भारत के पास अफगानिस्तान में ‘उचित’ सुरक्षा हित हैं : अमेरिका
(फाइल फोटो)
  • पाकिस्तान के समान भारत के पास भी अफगानिस्तान में उचित सुरक्षा हित हैं.
  • 2020 तक भारतीयों ने तीन अरब डॉलर खर्च करने का संकल्प जताया है.
  • अफगानिस्तान से भारत के लगाव से पाकिस्तान चिंतित
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन: अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तान के समान भारत के पास भी अफगानिस्तान में उचित सुरक्षा हित हैं और युद्धग्रस्त देश को स्थिरता प्रदान करने वाले रचनात्मक निवेश के लिये अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के प्रति अमेरिका के विकल्प खुले हैं. दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों की कार्यवाहक विदेश उपमंत्री एलिस वेल्स ने कांग्रेस की उप समिति को बताया, ‘जिस तरह से पाकिस्तान के पास अफगानिस्तान में उचित सुरक्षा हित हैं, वैसे ही भारत के पास भी हैं और हम अफगानिस्तान की स्थिरता एवं संस्थानिक स्थिरता में रचनात्मक आर्थिक निवेश को देखना और सराहना करना चाहते हैं.’

यह भी पढ़ें : अमेरिका ने फिर चेताया पाक को, कहा- आतंकी संगठनों के प्रति रुख बदल कर कार्रवाई करे पाकिस्तान

अफगानिस्तान में भारत की भूमिका को लेकर भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद अमी बेरा के एक सवाल के जवाब में एलिस ने यह बात कही.

VIDEOS : आतंकी हाफिज सईद ने बनाई राजनीतिक पार्टी​
बेरा ने कहा कि अफगानिस्तान से भारत जितना जुड़ाव दिखाता है पाकिस्तान उतना ही उसपर चिंता जताता प्रतीत होता है और ऐसी स्थिति में अफगानिस्तान में स्थिरता लाने के लिये वह कैसे बातचीत करेंगी.


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com