विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2015

पाकिस्तान के साथ म्यांमार की तरह पेश आने की हिमाकत नहीं करे भारत : मुशर्रफ

पाकिस्तान के साथ म्यांमार की तरह पेश आने की हिमाकत नहीं करे भारत : मुशर्रफ
फाइल फोटो
कराची: पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह ने भारत को पाकिस्तान के भीतर सैन्य अभियान चलाने के किसी प्रयास को लेकर आगाह करते हुए कहा कि भारत उनके देश के साथ म्यांमार की तरह पेश आने की हिमाकत नहीं करे।

पाकिस्तान में 1999 से 2008 तक शासन करने वाले मुशर्रफ ने म्यामांर में सैन्य अभियान को लेकर भारतीय नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा, 'पाकिस्तान म्यामांर नहीं है और भारत पाकिस्तान के साथ म्यामांर की तरह पेश आने की हिमाकत नहीं करे।' उन्होंने कहा कि भारत 'समान तरह का दुस्साहस' करने की कोशिश नहीं करे।

म्यांमार में सैन्य अभियान के बाद सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा था कि यह दूसरे देशों के लिए संदेश है। उनके बयान को पाकिस्तान को चेतावनी के रूप में लिया गया है।

एक टीवी साक्षात्कार में मुशर्रफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ढाका में उनके बयान को लेकर निशाना साधते हुए कहा, '50 साल के बाद भी कि आप बांग्लादेश में पाकिस्तान विरोधी भावनाओं को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। क्या यह शांतिपूर्ण रुख है।... भारत के प्रधानमंत्री ने जो किया है वो पाकिस्तान अथवा किसी पाकिस्तानी को स्वीकार्य नहीं है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, परवेज मुशर्रफ, म्यांमार, म्यांमार ऑपरेशन, भारत पाक संबंध, Pakistan, Pervez Musharraf, Myanmar, Myanmar Army Ops, Indo Pak Relation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com