विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2013

भारत ने पाक की उकसावे वाली कार्रवाई को बताया ‘निर्णायक मोड़’

भारत ने पाक की उकसावे वाली कार्रवाई को बताया  ‘निर्णायक मोड़’
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के इर्दगिर्द पाकिस्तान द्वारा संघषर्विराम का बार-बार उल्लंघन किए जाने को ‘गंभीर चिंता’ का विषय बताते हुए भारत ने कहा कि दो सैनिकों की हत्या की उकसावे वाली कार्रवाई स्थिति में एक ‘निर्णायक मोड़’ है।

नियंत्रण रेखा पर तीन दिन की गोलीबारी के बाद तनाव बढ़ने के बीच रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में ‘पर्याप्त सैनिक’ हैं और सरकार देश के हितों की रक्षा के लिए तमाम कदम उठा रही है।

प्रधानमंत्री कार्यालय में एक उच्चस्तरीय बैठक में नियंत्रण रेखा पर तनाव को लेकर विचार-विमर्श किया गया। रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा ने पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा दो भारतीय जवानों की जघन्य हत्या के आलोक में स्थिति से अवगत कराया।

एंटनी ने कहा, ‘यह अपनी तरह का अकेला मामला नहीं है। पिछले एक वर्ष से यह बढ़ रहा है। संघर्षविराम का उल्लंघन भी बढ़ रहा है। यह हमारे लिए चिंता का विषय है और दो दिन पहले की त्रासद और उकसावे की कार्रवाई इस मौके पर निर्णायक मोड़ है।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
India-Pakistan Relations, भारत, India, पाक, Pakistan, उकसावे की कार्रवाई, निर्णायक मोड़