विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2015

भारत ने अपने नागरिकों को दी यमन जाने से बचने की सलाह

भारत ने अपने नागरिकों को दी यमन जाने से बचने की सलाह
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र के यमन में मानवीय संकट को बढ़ाकर सर्वोच्च स्तर का करने के बीच भारत ने गुरुवार को अपने नागरिकों से संघर्ष प्रभावित देश में जाने से बचने को कहा।

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘यमन में सुरक्षा स्थिति अब भी अशांत बनी हुई है। संयुक्त राष्ट्र ने यमन के मानवीय संकट के स्तर को बढ़ाकर सर्वोच्च स्तर का कर दिया है। खाद्य वस्तुओं, रसोई गैस, डीजल, पेट्रोल आदि की कमी और पानी और बिजली आपूर्ति भी गंभीर रूप से प्रभावित है।’’

मंत्रालय ने कहा, ‘‘संघर्ष और बमबारी अब भी जारी है और भारत ने पहले ही अपने नागरिकों को यमन जाने से बचने के लिए परामर्श जारी किया है। चूंकि यमन में सामान्य स्थिति लौटने में अब भी समय लगेगा, इसलिए भारतीय नागरिकों को एकबार फिर से सलाह दी जाती है कि वे यमन जाने से बचें।’’

संयुक्त राष्ट्र ने संघर्ष प्रभावित यमन में सर्वोच्च स्तर की मानवीय आपात स्थिति की घोषणा की है, जहां 80 फीसदी से अधिक आबादी को अब सहायता की आवश्यकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com