विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2020

कभी देखा है पानी से भरा बवंडर! VIDEO में देखिए कैसे नीचे से ऊपर दौड़ रहा है पानी

एक शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है पानी नीचे की तरफ नहीं बल्कि ऊपर की तरफ तैर रहा है.

कभी देखा है पानी से भरा बवंडर! VIDEO में देखिए कैसे नीचे से ऊपर दौड़ रहा है पानी
कभी देखा पानी से भरा बवंडर!
डेनमार्क:

डेनमार्क के फरो आइलैंड का एक शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है पानी नीचे की तरफ नहीं बल्कि ऊपर की तरफ तैर रहा है. सैमी जोकोस्बन (41) नाम के शख्स ने इस वीडियो को अपने कैमरे में कैद किया. 

सैनी फरो आइलैंड पर घूमने आए थे, तभी उन्होंने देखा इस समुद्र के पास बने पहाड़ पर पानी नीचे से ऊपर चढ़ रहा है.

वहीं, इस बारे में मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि यह एक तरह का जलस्तंभ है. इस तरह का जलस्तंभ टारनेडो (बवंडर) में देखा जाता है, जब हवा एक गोलाई में ऊपर उड़ती है. ज्यादातर जलस्तंभ ताकतवर नहीं होते बल्कि इनमें पानी से ज्यादा हवा होती है, जो बवंडर की तरह घूमती रहती है. 

डेली स्टार के मुताबिक, 'यह दिखने में जलस्तंभ की तरह है, लेकिन असल में बवंडर ही है, पानी से भरा बवंडर.'

बीते साल अक्टूबर में गुजरात में भयावह बवंडर देखा गया था. यहां देखिए वीडियो...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com