पाकिस्तान में विपक्षी नेता इमरान खान की पार्टी के 34 सांसदों ने नेशनल असेंबली से सामूहिक इस्तीफा देकर नवाज शरीफ सरकार पर दबाव बढ़ा दिया है। वहीं पार्टी ने सरकार से पहले दौर की बातचीत नाकाम रहने के बाद आश्चर्यजनक तरीके से फिर से चर्चा शुरू करने का फैसला किया है।
प्रधानमंत्री शरीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर इस्लामाबाद में सरकार विरोधी प्रदर्शन शुरू होने के बाद से दूसरी बाद इमरान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की कोर कमेटी ने बैठक कर मौजूदा संकट पर चर्चा की। इससे पहले पार्टी के आला नेता शाह महमूद कुरैशी ने इमरान समेत सभी सांसदों के इस्तीफे नेशनल असेंबली के सचिव मुहम्मद रियाज को सौंप दिये और संकट में पड़ी सरकार के सामने और दबाव बढ़ा दिया।
हालांकि इन इस्तीफों से सरकार की स्थिरता पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, जिसे बहुमत प्राप्त है। 342 सदस्यीय सदन में पीएमएल-एन के 190 सदस्य हैं। खान की पीटीआई नेशनल असेंबली में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है।
कोर कमेटी की बैठक के बाद कुरैशी ने संवाददाताओं से कहा, 'पीटीआई बातचीत के लिए तैयार है।' इमरान खान की पीटीआई तथा तेजतर्रार मौलाना ताहिरल कादरी की पाकिस्तान अवामी तहरीक (पीएटी) ने बुधवार को एक दौर की बातचीत के बाद सरकार से बातचीत रोक दी थी।
अब तक खान इस बात पर जोर देते आ रहे थे कि शरीफ के इस्तीफे के बाद ही बातचीत हो सकेगी जो 15 महीने से अधिक समय से सत्ता में हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं