
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान को स्वच्छ करने के लिए इमरान खान ने खाई कसम
बोले- पाकिस्तान को यूरोप से भी अधिक स्वच्छ बनाएंगे
'पांच सालों में पाक को यूरोप से ज्यादा साफ कर देंगे'
यह भी पढ़ें: नकदी संकट से जूझ रहा पाकिस्तान 'बेलआउट पैकेज’ के लिए आईएमएफ का रूख करेगा
इमरान खान ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के लिहाज से पाकिस्तान सातवां सबसे संवेदनशील देश है. उन्होंने उल्लेख किया कि लाहौर उन शहरों में शामिल है, जहां प्रदूषण का स्तर बहुत अधिक है. उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी की सरकार ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अरबों पौधे लगाए हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने अब देशभर में 10 अरब पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है जिससे मौसम की पद्धति में बदलाव आएगा.
यह भी पढ़ें: न्यूयॉर्क में भारत के साथ विदेश मंत्री स्तर की बैठक रद्द होने पर भड़के पाकिस्तानी पीएम इमरान खान, कही यह बात
उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत मल-प्रवाह एवं स्वच्छता प्रणालियों को न सिर्फ शहरों बल्कि बस्तियों एवं गांवों में भी में सुधारा जाएगा. उन्होंने कहा कि ठोस कचरे के निस्तारण के लिए गांव से लेकर तहसील स्तर तक कूड़ा डालने के स्थानों की पहचान की जाएगी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को साफ एवं हरा-भरा बनाने के लिए छात्रों के ओर से प्रयास किए जाने की जरूरत है.
VIDEO: मिशन 2019: नए दौर में सुधरेंगे भारत-पाक रिश्ते?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं