विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2018

पाकिस्तान : इमरान खान को मिली नेशनल असेंबली सदस्य की शपथ लेने की सशर्त अनुमति

पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने इमरान खान को नेशनल असेंबली के सदस्य की शपथ लेने की सशर्त अनुमति प्रदान कर दी.

पाकिस्तान : इमरान खान को मिली नेशनल असेंबली सदस्य की शपथ लेने की सशर्त अनुमति
फाइल फोटो
इस्लामाबाद: पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने इमरान खान को नेशनल असेंबली के सदस्य की शपथ लेने की सशर्त अनुमति प्रदान कर दी. आयोग ने दो सीटों से उनकी जीत को स्थगित कर दिया है और तीन अन्य सीटों से उन्हें विजयी घोषित किया है. पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान को नेशनल असेंबली के सदस्य के रूप में तीन सीटों में से एक से शपथ लेने की अनुमति मिल गई है. उनकी सदस्यता उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के लंबित मामले में चुनाव आयोग के फैसले पर निर्भर करेगा.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान : प्रधानमंत्री बनने से पहले ही मुश्किल में इमरान खान, भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो ने भेजा समन

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि खान पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं या नहीं. खान चुनाव प्रचार के दौरान अनुचित भाषा का इस्तेमाल करने पर आचार संहिता उल्लंघन के मामले का सामना कर रहे हैं. पाकिस्तान चुनाव आयोग यदि उन्हें दोषी ठहराता है तो उन्हें सभी सीटों से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा.    

VIDEO : प्राइम टाइम: क्या पाकिस्तान में बदलाव ला पाएंगे इमरान खान?
लेकिन उनकी बड़ी सफलता और मौजूदा राजनीतिक माहौल को देखते हुए ऐसी संभावना है कि उन्हें केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com