विज्ञापन

ट्रंप और जेलेंस्की की फाइट अगर आपने मिस की तो इन 10 पॉइंट्स में सब जान लीजिए

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukrain War) खत्म करवाना चाहते हैं. इसी मुद्दे को लेकर शुक्रवार को उनकी यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की संग व्हाइट हाउस में बातचीत शुरू हुई. देखते ही देखते दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई.

ट्रंप और जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में तीखी बहस.

वॉशिंगटन:

यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की और डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बीच शुक्रवार को व्हाइट हाउस में क्या हुआ, ये पूरी दुनिया ने लाइव देखा. जेलेंस्की, ट्रंप संग रूस-यूक्रेन युद्ध पर बातचीत के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे थे. लेकिन दोनों नेताओं के बीच कुछ ऐसा हुआ जिसे इतिहास कभी भुला नहीं पाएगा. दोनों नेताओं के बीच बैठक की शुरुआत एक औपचारिक मुलाकात से हुई जरूर लेकिन खत्म वैसे बिल्कुल भी नहीं हुई जिसकी उम्मीद थी. ट्रंप और जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) के बीच सहज भाव से शुरू हुई बातचीत देखते ही देखते तीखी बहस में तब्दील हो गई. दोनों के बीच बहस बढ़ी तो अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अपना लहजा सख्त करते हुए जेलेंस्की को समझाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन जेलेंस्की कहां रुकने वाले थे. व्हाइट हाउस में क्या-क्या हुआ, विस्तार से जानिए. 

  1. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की शुक्रवार को जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने पहुंचे तो पूरी दुनिया को ये उम्मीद थी कि वह अपना रुख छोड़ युद्ध समाप्त करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे, लेकिन हुआ कुछ उल्टा ही. कैमरे के सामने ही दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई.   
  2. अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वालोदिमिर जेलेंस्‍की के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध के मौजूदा हालात पर बात शुरू हुई तो ट्रंप ने तेज और सख्त आवाज में जेलेंस्‍की से कहा कि आप "या तो सौदा करें या हम बाहर हो जाएं." 
  3. डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा, "आप बड़ी मुसीबत में हैं, आप युद्ध नहीं जीत रहे हैं." इस पर जेलेंस्की ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "हम अपने देश में हैं और इस समय मजबूत बने हुए हैं. हमने आपके समर्थन लिए आपको धन्यवाद भी दिया है."
  4. यूक्रेन में शांति समझौते की उम्मीद बीच में लटकती देख राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "मुझे डर है कि इस तरह से निपटने से चीजें बहुत मुश्किल हो जाएंगी. आप लाखों लोगों के जीवन के साथ जुआ खेल रहे हैं. तीसरे विश्व युद्ध के साथ जुआ खेल रहे हैं और आप जो कर रहे हैं वह यूक्रेन के लिए बहुत अपमानजनक है."
  5. ट्रंप और जेलेंस्की के बीच हो रही बहस में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी शामिल हो गए. जेलेंस्‍की ने उन्हें जोर से बात न करने के लिए कहा तो वेंस ने कड़ा रुख अपनाते हुए जेलेंस्की से कहा कि युद्ध खत्‍म करने के लिए "कूटनीति की जरूरत है". हालांकि राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पलटवार करते हुए कहा, "कैसी कूटनीति?" इसके बाद वेंस ने उन पर राष्ट्रपति कार्यालय में अपमान करने का आरोप लगाया. 
  6. राष्ट्रपति जेलेंस्‍की पर हमला करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "हमने आपको 350 बिलियन डॉलर, सैन्य उपकरण और बहुत सारा समर्थन दिया है. अगर आपके पास हमारे सैन्य उपकरण नहीं होते तो यह युद्ध दो हप्ते में खत्म हो गया होता."
  7. ट्रंप की इस बात पर राष्ट्रपति जेलेंस्‍की ने परोक्ष रूप से पलटवार करते हुए पुतिन जैसे शब्‍द बोलने का आरोप लगाया. उन्‍होंने कहा, "हां-हां, दो या तीन दिन भी नहीं टिक सकते, मैंने पुतिन से भी सुना है." ट्रंप जेलेंस्‍की के ये शब्‍द सुनकर हैरान रह गए. उन्‍होंने कहा कि इस तरह से काम करना बहुत मुश्किल होने वाला है.
  8. ट्रंप संग तीखी बहस के बाद जेलेंस्‍की व्‍हाइट हाउस छोड़कर चले गए. जब जेलेंस्‍की वहां पहुंचे थे , तब ट्रंप ने उनका स्‍वागत किया था, लेकिन वापस जाते समय ट्रंप उन्‍हें छोड़ने भी नहीं गए. दोनों के विवाद के बाद दुनिया के कई देशों खासकर यूरोपीय देशों ने जेलेंस्‍की और यूक्रेन का समर्थन किया है. 
  9. डोनाल्‍ड ट्रंप ने बैठक के बाद सोशल मीडिया पर जेलेंस्‍की की आलोचना करते हुए कहा कि वह शांति के लिए तैयार नहीं है. उन्‍होंने जेलेंस्‍की पर अमेरिका के अपमान करने का भी आरोप लगाया. 
  10. इस बैठक के बाद जेलेंस्की ने फॉक्स न्यूज़ को एक इंटरव्यू दिया और कहा कि मैं किसी से माफी नहीं मांगने वाला. जो कुछ हुआ वह दोनों देशों के लिए ठीक नहीं है. 


ये भी पढ़ें :- यह जिद है या जज्बा है, ट्रंप को घर में पलटकर जवाब देते जेलेंस्की की यह क्या अदा है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: